• img-fluid

    हिमाचल आए पर्यटक अचानक जलस्तर बढ़ने से फंसे, चला 9 घंटे रेस्क्यू ऑपरेशन, बचा ली गईं 10 जानें

  • August 20, 2022

    शिमला । हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के कांगड़ा जिले (Kangra District) में एक जलधारा (Watershed) में अचानक जलस्तर बढ़ जाने के बाद यहां घूमने आए पर्यटक (Tourist) फंस गए। इन सभी फंसे 10 लोगों को लगभग नौ घंटे के बचाव अभियान के बाद अब बचा लिया गया है । राज्य आपदा प्रबंधन (State Disaster Management) के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी के मुताबिक इन 10 लोगों में आठ पर्यटक हैं।


    राज्य आपदा प्रबंधन विभाग के निदेशक सुदेश कुमार मोख्ता ने कहा कि सेना की एक टीम, राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) के 22 सदस्यों और पुलिस की त्वरित प्रतिक्रिया टीम (क्यूआरटी) ने बचाव अभियान चलाया। नौकाओं की मदद से जलधारा में फंसे हुए सभी लोगों को बचा लिया गया। उन्होंने कहा कि कांगड़ा जिला आपात अभियान केंद्र ने इससे पहले बताया था कि धीरा अनुमंडल के थुरल में स्थित नेगल खड्ड में जल स्तर में सुबह करीब आठ बजे अचानक वृद्धि हो जाने के कारण दो महिलाओं समेत 10 लोग फंस गए।

    प्रारंभिक जानकारी में पता चला है कि आठ में से सात पर्यटक बिहार के रहने वाले हैं। इन पर्यटकों की पहचान राम देव (48) उनकी पत्नी सुकमा देवी (45) और उनकी बेटी सुनीता कुमारी के अलावा सुबोध सिंह (55) उनके बेटे रविंदर बिंद (25), मिथुन (23) और रविंदर सिंह (33) के रूप में की गयी है। बतादें कि इन सभी पर्यटकों में छह से सात लोग धारा में फंसे थे। अधिकारी ने बताया कि फंसे हुए लोगों में आठ पर्यटक और दो स्थानीय लोग शामिल हैं। पर्यटक वहां दर्शनीय स्थलों की यात्रा के लिए गए थे लेकिन जल स्तर अचानक बढ़ गया, जिससे उन्हें घंटों ऊंचे स्थान पर शरण लेने के लिए मजबूर होना पड़ा।

    Share:

    मप्र में अफ्रीकन स्वाइन फ्लू

    Sat Aug 20 , 2022
    कोरोना के बाद नई आफत रीवा में कई संक्रमित सूअरों की मौत भोपाल। कोरोना संक्रमण (corona infection) से जूझ रहे देश (country) में अब विदेशों (abroad) से आ रही नई बीमारियां (diseases) मुश्किलें खड़ी कर रही हैं। मध्यप्रदेश (madhya pradesh) में अफ्रीकन स्वाइन फ्लू (african swine flu)  ने दस्तक दे दी है, वहीं केरल (kerala) […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved