img-fluid

नये साल का सूर्योदय देखने नेतरहाट में जुटे सैलानी

December 31, 2021


रांची। 1 जनवरी को 2022 को जब सूरज की पहली किरण फूटेगी, तब नेतरहाट (Netarhat) में इन क्षणों का गवाह बनने और नये साल (New Year) का सूर्योदय देखने (To see the Sunrise) के लिए अंग्रेज अफसर की बेटी और आदिवासी युवक की मोहब्बत (Love of the British officer daughter and Tribal youth) के स्मारक (Memorial) पर बड़ी संख्या में सैलानी (Tourists) इकट्ठा रहेंगे (Will gathered) ।


दरअसल पहाड़ों की रानी के नाम से मशहूर नेतरहाट के मैग्नोलिया प्वाइंट से सूर्योदय और सूर्यास्त को देखना खुद में एक रोमांचकारी अनुभव है। साल दर साल यहां सैलानियों की तादाद बढ़ रही है। कोविड के बढ़ते मामलों के बावजूद इस बार भी यहां सैकड़ों सैलानी पहुंचे हैं। हालांकि जिला प्रशासन ने सैलानियों के लिए कोविड प्रोटोकॉल अनिवार्य रूप से पालन का निर्देश जारी किया है।

नेतरहाट के मैग्नोलिया प्वाइंट का आकर्षण इस जगह से जुड़ी मोहब्बत की एक अनूठी कहानी की वजह से भी है। समुद्र तल से 3761 फीट की ऊंचाई पर स्थित इस जगह पर एक आदिवासी लड़के और एक अंग्रेज लड़की की मूर्ति है, जिन्हें देखकर वर्षों से सुनायी जा रही इन दोनों की प्रेम कहानी बार-बार जीवंत हो उठती है। कहते हैं कि ब्रिटिश हुकूमत के दौर में एक अंग्रेज गवर्नर और उसका परिवार नेतरहाट के प्राकृतिक सौंदर्य के आकर्षण से बार-बार यहां आता था। इस परिवार ने यहां अपना एक आवास भी बना लिया था। अंग्रेज गवर्नर की बेटी थी मैग्नोलिया। वह यहां एक आदिवासी चरवाहे के बांसुरी वादन पर मुग्ध होकर उसे अपना दिल दे बैठी थी। दोनों की मोहब्बत परवान चढ़ी और इसकी खबर अंग्रेज गवर्नर को लगी तो उसने अपनी बेटी को उससे दूर रहने की नसीहत दी। इसके बावजूद वह नहीं मानी तो अंग्रेज अफसर ने आदिवासी चरवाहे की हत्या करवाकर उसकी लाश घाटी में फिंकवा दी। कहते हैं कि इस घटना से आहत मैग्नोलिया घोड़े पर सवार उस जगह पर पहुंची, जहां विशाल चट्टान पर बैठकर उसका प्रेमी रोज बांसुरी बजाया करता था और फिर इसी जगह से उसने खाई में कूदकर जान दे दी। इसी जगह को मैग्नोलिया प्वाइंट के नाम से जाना जाता है और अब यहां सूर्यास्त और सूर्योदय देखने के लिए लोग बड़ी संख्या में पहुंचते हैं।

रांची से लगभग 150 किमी दूर लातेहार जिले में स्थित नेतरहाट का मौसम सालों भर खुशनुमा रहता है। इसे लोग छोटानागपुर की रानी के नाम से जानते हैं। वरिष्ठ पत्रकार शहरोज कमर कहते हैं कि नेतरहाट में मैग्नोलिया की मोहब्बत की कहानी का सच क्या है, इसका कहीं लिखित प्रमाण नहीं मिलता, लेकिन इतना जरूर है कि नदियों, झरनों और पहाड़ों से घिरा पूरा इलाका इतना खूबसूरत है कि सैलानियों को इस जगह से मोहब्बत जरूर हो जाती है।

नेतरहाट का आवासीय विद्यालय राष्ट्रीय स्तर पर मशहूर है। यहां से शिक्षा पा चुके हजारों छात्रों ने देश- विदेश के विभिन्न क्षेत्रों में शीर्ष पदों पर सेवाएं दी हैं। अब तक यहां के तकरीबन तीन हजार छात्र आईएएस-आईपीएस और सिविल सर्विस की अन्य सेवाओं के लिए चुने गये हैं। महान गणितज्ञ वशिष्ठ नारायण और सीबीआई के पूर्व डायरेक्टर डॉ त्रिनाथ मिश्र और डॉ राकेश अस्थाना भी नेतरहाट स्कूल के छात्र रहे हैं। नेतरहाट का शैले हाउसकाष्ठ कला का बेहतरीन नमूना है। बहरहाल, यहां के अनुपम प्राकृतिक सौंदर्य के बीच नये साल के स्वागत के लिए सैकड़ों की संख्या में लोग जुटे हैं। यहां के तमाम होटल और गेस्ट हाउस पूरी तरह फुल हैं।

Share:

नही खाते नॉनवेज तो न हो परेशान, शाकाहारी लोगों में Vitamin B कॉम्प्लेक्स की कमी पूरी करेंगी ये चीजें

Fri Dec 31 , 2021
नई दिल्‍ली। विटामिन बी कॉम्प्लेक्स (Vitamin B Complex) दिमाग और शरीर को स्वस्थ रखने में अहम भूमिका निभाता है। ज्यादातर शाकाहारी लोगों में विटामिन बी की कमी पायी जाती है। विटामिन बी के सभी 8 प्रकार नॉनवेज फूड आइटम में ज्यादा पाए जाते हैं। ऐसे में लोगों को शाकाहारी भोजन (vegetarian food) से विटामिन बी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved