img-fluid

शिमला में रात्रिकालीन कर्फ्यू लगते ही शोघी बैरियर पर पर्यटकों का हंगामा, मंत्री भी फंसे

November 25, 2020

शिमला । हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में चार जिलों में मंगलवार से नाइट कर्फ्यू (Night Curfew) लग गया है. शिमला, मंडी (Mandi), कुल्लू और कांगड़ा (Kangra) जिलों में 15 दिसंबर तक हर रोज रात 8 बजे से सुबह 6 बजे तक ये लागू रहेगा. शिमला (Shimla) में कर्फ्यू लगते ही बवाल मच गया. शोघी बैरियर पर पर्यटकों ने जमकर हंगामा किया. रात के 8 बजते ही पुलिस ने शिमला की सीमा को सील कर दिया.

पुलिस ने शोघी में एनएच पर बैरिकेट्स लगा दिए और सोलन से शिमला की ओर आने वाले वाहनों को भी रोक दिया. पर्यटकों के अलावा स्थानीय लोगों की गाड़ियों को बैरियर पर रोक दिया गया, जिससे काफी वाहनों की काफी लंबी कतार लग गई. गाड़ियां रोके जाने से नाराज कुछ पर्यटक अपने वाहनों से नीचे उतर आए और उनकी पुलिसकर्मियों के साथ तीखी नोक-झोंक भी हुई. हंगामे के बीच प्रदेश के उद्योग मंत्री विक्रम सिंह ठाकुर भी काफी देर तक जाम में फंसे रहे. पुलिस ने उन्हें किसी तरह बाद में शिमला की ओर रवाना किया.

पुलिस से बहस कर रहे पर्यटक मांग की जा रही थी कि उन्हें शिमला जाने दिया जाए, उनकी बुकिंग है, ऐसे बीच रास्ते में नहीं रुक सकते. इस दौरान मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों से जमकर बहसबाजी हुई. दिल्ली से आए एक दंपति ने दलील दी कि वो सोलन में एक शादी समारोह में आए थे, उनका एक साल का बच्चा शिमला में एक होटल में परिवार के अन्य सदस्य के पास छूटा हुआ है. पुलिसकर्मी कहते रहे कि उनके पास ऐसे आदेश हैं कि जरूरी सेवाओं और इमरजेंसी के वाहनों को छोड़ा जाएगा, बाकि किसी को भी जाने नहीं दिया जाएगा. महिला जिद्द पर अड़ गई कि अगर गाड़ी नहीं जाने देंगे तो वो पैदल ही निकल जाएंगी. काफी देर तक ये सब चला रहा, अन्य पर्यटक भी अपनी बात कहते रहे और आगे जाने की मांग करते रहे. इस बीच आला अफसरों से बात करने के बाद उन्हें जाने दिया गया. जिनके पास छोटे बच्चे थे उन्हें छोड़ा गया.

इस हंगामे के बीच उद्योग मंत्री विक्रम सिंह ठाकुर भी फंसे रहे. काफी मशक्कत के बाद उनकी गाड़ी वहां से शिमला की ओर निकली. इस दौरान मौके पर मौजूद इंचार्ज को मंत्री ने मौखिक आदेश दिए कि जिनकी परेशानी है, उन्हें जाने दिया जाए. साथ में कहा कि ज्यादातर लोगों को कर्फ्यू की जानकारी नहीं है, ऐसे में ढिलाई बरती जाए .

वहीं, सरकार के इस फैसले पर पर्यटकों ने सबसे ज्यादा सवाल उठाए हैं. पर्यटकों का कहना था कि उन्होंने काफी समय पहले बुकिंग कर रखी थी, पैसा खर्च किया है और अब आधे रास्ते में ये जानकारी मिलती है कि कर्फ्यू लग गया है, ऐसे में वो कहां जाए. कुछ लोगों ने कहा कि रात में कर्फ्यू लगाने से कोई फायदा नहीं है, सरकार को कुछ और उपाय करना चाहिए था.

Share:

Noise ट्रूली वायरलेस स्टीरियो एयर बड्स में है ये खास फीचर

Wed Nov 25 , 2020
आज के इस आधुनिक युग में टेक्‍नोलॉजी की चीजों में एक से बढ़कर एक चीजों को लांच किया जा रहा है । आज हम आपको बताने जा रहें हैं ट्रूली वायरलेस स्टीरियो एयर बड्स । नॉइज एयर बड्स को कंपनी ने ट्रूली वायरलेस स्टीरियो(TWS)के तौर पर लॉन्च किया है। यह एयरपॉड्स जैसे स्टेम डिजाइन समेत […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved