• img-fluid

    कमाई के मामले में आगे बढ़ रहा पर्यटन विकास निगम का लाइट एंड साउंड शो

  • November 22, 2023

    • शिकायत मिलने के बाद दूर हुई कमियों के बाद बढ़े दर्शक, अगले महीने से टिकट व्यवस्था में सुधार के साथ बदलाव

    इंदौर, नासेरा मंसूरी। मार्च में राजबाड़ा के खुलने के साथ ही शुरू हुआ मध्यप्रदेश पर्यटन विकास निगम का लाइट एंड साउंड शो दर्शकों को रास आने लगा है। इससे कमाई के मामले में विभाग अब आगे बढ़ रहा है। पिछले कुछ महीनों से विभाग हर महीने करीब 1 लाख रुपए की कमाई शो से कर रहा है।

    शुरुआत में लाइट एंड साउंड शो को लेकर लगातार शिकायत मिलने के बाद विभाग ने शो के प्रोजेक्टर में और साउंड पर काम करते हुए प्रोजेक्टर को बदला था, जिसके बाद दर्शकों की संख्या में बढ़ोतरी हुई। शुरुआती महीनों में जरूर प्रचार-प्रसार में कमी और शिकायतों के चलते दर्शक कम मिले, लेकिन अब हर दिन अच्छे दर्शक मिल रहे हैं, जिसके चलते महीनेभर की कमाई 30 हजार से बढक़र 1 लाख पर पहुंच गई है। मार्च 2023 से अब तक विभाग इससे 6 लाख 93 हजार 558 रुपए की कमाई कर चुका है। यानी औसत पिछले कुछ महीनों से विभाग को लगातार एक महीने में एक लाख और उससे ज्यादा की कमाई हो रही है। विभाग के अधिकारियों के अनुसार ये अच्छा संकेत है।

    टिकट के लिए बनाया काउंटर
    टिकट व्यवस्था को लेकर भी विभाग ने व्यवस्था में सुधार किया है। आने वाले दर्शकों को दूर से ही टिकट काउंटर नजर आ जाए, इसलिए एलईडी लाइट वाला सूचना बोर्ड लगाया गया है। वहीं टिकट के लिए काउंटर बनाया गया है, जहां विभाग के कर्मचारी बैठकर काम कर सकते हैं। पहले कुछ महीने कर्मचारियों को परेशानी उठाना पड़ी थी। वे कुर्सी पर बैठकर बाहर ही टिकट काट रहे थे।


    2016 से चल रहा प्रोजेक्टर बदला
    अधिकारियों के अनुसार अप्रैल 2023 आखिर में विभाग ने 2016 से ही चल रहे 5000 ल्यूमेन के प्रोजेक्टर के बदले 20000 ल्यूमेन का प्रोजेक्टर लगाया है, जिससे ब्राइटनेस और पिक्चर क्लीयर न होने की शिकायत दूर हुई है। साउंड को लेकर भी विभाग ने काम किया था।

    दृश्य को लेकर कुछ अब भी कर रहे शिकायत
    प्रोजेक्टर अपग्रेड होने के बाद सुधार जरूर हो गया हो, लेकिन कुछ दर्शक अब भी सपाट स्क्रीन या पर्दा न होने के कारण दृश्य साफ न देख पाने की शिकायत कर रहे हैं। फिलहाल शो राजबाड़ा की पिछली दीवार पर दिखाया जा रहा है। कुछ दर्शकों द्वारा अब भी मांग की जा रही है कि इसमें कोई सुधार होना चाहिए।

    टिकट व्यवस्था अपग्रेड कर रहे
    ‘हमें दिन-प्रतिदिन दर्शकों का अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है। लगातार व्यवस्थाओं में सुधार के साथ ही हम अगले महीने से टिकट व्यवस्था भी कम्प्यूटराइज्ड कर रहे हैं। आने वाले दर्शकों से मिलने वाली शिकायतों पर भी काम कर उन्हें दूर करने का प्रयास किया जा रहा है।’

    -अजय श्रीवास्तव, क्षेत्रीय प्रबंधक, इंदौर रीजन
    (मप्र पर्यटन विकास निगम)

    Share:

    मालवा क्षेत्र में बन रही सुरंगों के धंसने का खतरा नहीं

    Wed Nov 22 , 2023
    विंध्य की पहाडिय़ां पुरानी, इसलिए खतरा बेहद कम इंदौर (Indore)। उत्तरकाशी में निर्माणाधीन सुरंग धंसने के बाद यह चर्चा भी चल पड़ी है कि इंदौर के आसपास बन रही सुरंगों में कहीं ऐसा कोई हादसा नहीं हो जाए। हालांकि विशेषज्ञ और जानकार इस संभावना से इनकार करते हैं। उनका तर्क है कि विंध्य की पहाडिय़ां […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved