14 को नौका प्रतियोगिता से होगी शुरुआत
इंदौर। कोरोना काल की पाबंदियों के हटने के बाद मध्यप्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए पर्यटन विकास निगम (tourism development corporation) लगातार कोशिश कर रहा है। इसी कड़ी में गांधीसागर में 14 अप्रैल को एक नौका प्रतियोगिता करवाई जा रही है, जिसमें स्थानीय मछुआरों को शामिल किया जाएगा। इसे अक्टूबर में गांधीसागर (Gandhisagar) में होने वाले फ्लोटिंग फेस्टिवल के पहले की तैयारियों में गिना जा रहा है।
पर्यटन विकास निगम गांधीसागर में अक्टूबर में एक आयोजन कराने जा रहा है, जिसे ‘फ्लोटिंग फेस्टिवल’ का नाम दिया गया है। यह फेस्टिवल एक हफ्ते का होगा, जिसके लिए टेंडर प्रक्रिया चल रही है। इसी तैयारियों के बीच 14 अप्रैल को पर्यटन विकास निगम स्थानीय मछुआरों के साथ एक दिवसीय नौका प्रतियोगिता करवा रहा है, जिसमें विजेता टीम को पुरस्कार दिए जाएंगे। वाटर स्पोट्र्स गतिविधियों को बढ़ावा देने के मकसद से यह प्रतियोगिता करवाई जा रही है। अक्टूबर में होने वाले ‘फ्लोटिंग फेस्टिवल’ में भी कई तरह की वाटर एक्टिविटीज करवाई जाएंगी। फिलहाल फेस्टिवल एक हफ्ते का ही होगा। मध्यप्रदेश पर्यटन विकास निगम इंदौर के क्षेत्रीय प्रबंधक एनके स्वर्णकार ने बताया कि गांधीसागर के आसपास की लोकेशन को देखते हुए भी इस फेस्टिवल की योजना तैयार की गई है। प्रदेश में इससे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। पिछले कुछ सालों में हनुवंतिया भी एक बेहतर डेस्टिनेशन बनकर सामने आया है, जो पूरे देश में लोकप्रिय हुआ है।
इंदौर हमेशा से रहा अछूता
पर्यटन विकास निगम इंदौर के आसपास तो पर्यटन को बढ़ावा देने के मकसद से योजनाएं तैयार करता है, लेकिन इंदौर हमेशा पीछे रह जाता है। फिलहाल इंदौर में रीजनल ऑफिस के अलावा पर्यटन विकास निगम के पास खुद का होटल तक नहीं है। पहले पर्यटन विकास निगम कई तरह की गतिविधियां करवाता था, लेकिन फिलहाल सब कुछ बंद है। अधिकारियों का कहना है कि फिलहाल इंदौर की ऐतिहासिक इमारतों के सौंदर्यीकरण के पूरा होने की राह देखी जा रही है। उसके बाद कई तरह की योजनाएं लेकर आएंगे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved