• img-fluid

    आगामी अवकाशों को भुनाने में लगा पर्यटन विकास निगम

  • April 11, 2022

    – इंदौर रीजन में मनेगा वैशाखी पर्व, इससे पहले गुड़ी पड़वा पर भी हुआ था आयोजन

    – ट्रेवल एजेंट्स की भी बल्ले-बल्ले, अगले महीने से बढ़ेगा इंटरनेशनल और डोमेस्टिक पर्यटन

    इंदौर। मध्यप्रदेश पर्यटन विकास निगम (Madhya Pradesh Tourism Development Corporation) ने आगामी छुट्टियों को भुनाने की तैयारी कर ली है। 14 अप्रैल से इंदौर रीजन की तीन प्रॉपर्टी में वैशाखी पर्व मनाया जाएगा। कोविड के बाद से मप्र पर्यटन विकास निगम (Madhya Pradesh Tourism Development Corporation) प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए काफी काम कर रहा है। इसके लिए कई नई योजनाएं भी लाई गई हैं और कई पर काम किया जा रहा है।


    वैशाखी के लिए इंदौर रीजन की तीन प्रॉपर्टी को चुना गया है। इनमें महेश्वर, हनुवंतिया और उज्जैन शामिल हैं। यहां 14, 15 और 16 अप्रैल को पंजाबी फूड फेस्टिवल के साथ ही पंजाब के पारंपरिक नृत्य भांगड़ा और गिद्दा की व्यवस्था भी की गई है। तीनों दिन यहां पंजाबी माहौल मिलेगा। इससे पहले हाल ही में इंदौर रीजन में गुड़ी पड़वा पर भी खास आयोजन किया गया था। क्षेत्रीय प्रबंधक एनके स्वर्णकार ने बताया कि चार दिन लगातार छुट्टियां होने से वैशाखी पर्व पर ये खास आयोजन किया गया है। उज्जैन की शिप्रा रेसीडेंसी में ज्यादा माहौल मिलने की उम्मीद है। तीन दिन लगातार यहां आयोजन किया जाएगा। महेश्वर और हनुवंतिया में लोगों के रिस्पांस को देखते हुए अगले दो दिन फेस्टिवल बढ़ाया जाएगा।

    यूरोप, यूके के साथ ही लेह नैनीताल की बुकिंग

    इंदौर के ट्रेवल एजेंट्स के पास भी पूछपरख बढ़ गई है। कई लोगों ने गर्मियों की छुट्टियों में बाहर जाने का प्लान बना लिया है। इस महीने के आखिर से इंदौर से विदेश जाने वालों की संख्या ज्यादा है। यूरोप और यूके की ठंडी जगह जाने वालों में परिवार के साथ ही कपल्स शामिल हैं। घरेलू पर्यटन में भी इजाफा हुआ है। लेह, कश्मीर, नैनीताल जैसे हिल स्टेशन पहली पसंद बने हुए हैं। परिवार के साथ ही कई युवा भी ग्रुप बनाकर अगले महीने यहां जाने की बुकिंग ट्रेवल एजेंट्स से करवा चुके हैं।

    Share:

    राजनीतिक दबाव के चलते परिवहन विभाग ने घुटने टेके, नहीं चलेगी एयरपोर्ट से टैक्सी

    Mon Apr 11 , 2022
    आरटीओ ने लिखा पत्र, कहा- संसाधनों की कमी के कारण नहीं संचालित कर पाएंगे टैक्सी, जबकि विभाग पूरी तैयारी कर चुका था इंदौर। इंदौर के देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय विमानतल (Indore’s Devi Ahilyabai Holkar International Airport) पर आने वाले यात्रियों को राजनीतिक दबाव के चलते अब परिवहन विभाग (transport Department) की टैक्सी की सुविधा नहीं […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved