भोपाल। प्रदेश के पिछड़े जिलों में शामिल श्योपुर में अब पर्यटन कारोबार बढऩे की संभावना बढ़ गई है। कूनो में पहुंचने वाले सैलानियों की संभावना को देखते हुए होटल मैनेजमेंट ने अत्याधुनिक सुविधाओं वाले टेंट का निर्माण शुरू कर दिया है। नेशनल पार्क के बाहरी इलाके में सितारा होटल जैसी बेहतर सुविधाओं वाले स्विस टेंट में सैलानी रूक सकेंगे। कूनो नदी से सेसईपुरा के पास बनाए जा रहे इस टेंट में पर्यटकों के ठहरने के साथ भोजन-नाश्ते की व्यवस्था रहेगी। बाहर से आम झोपडिय़ों की तरह नजर आने वाले इस टेंट में अंदर पर्यटकों के लिए सभी होम स्टे जैसी सभी आवश्यक सुविधाएं है।
कूनो में चीतों का दीदार करने आने वाले पर्यटकों को आवास के साथ एडवेंचर मुहैया कराने एवं स्थानीय आदिवासियों को स्वरोजगार से जोडऩे के उद्देश्य शासन-प्रशासन द्वारा उन्हें होमस्टे योजना से जोडऩे की प्लानिंग की थी। इसके तहत कूनो नेशनल पार्क के पास वनांचल के गांवों में आदिवासियों की झोपडिय़ों को होटल के रूप में विकसित करना था, अभी यह योजना परवान नहीं चढ़ सकी है परंतु मप्र राज्य सहकारी पर्यटन संघ की होटल मैनेजमेंट इकाई ने इसी तर्ज पर पर्यटकों के लिए आशियाने तैयार करना शुरू कर दिया है। सेसईपुरा में नदी के पास विदेश पर्यटकों, देसी पर्यटकों व पस्टूडेंट के हिसाब से तैयार किए जा रहे हैं। 15 स्विस टेंट विदेशी पर्यटकों के लिहाज से तैयार हैं जिनमें पर्सनल लेट बाथ की सुविधा है, इनका किराया 2000 रुपये प्रति व्यक्ति होगा वहीं स्थानीय पर्यटकों व शेयरिंग के हिसाब से 7 टेंट तैयार किए गए हैं, जिनका किराया 1500 रुपये प्रति व्यक्ति होगा. स्थानीय लोगों के लिए 500 रुपये की छूट भी रहेगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved