• img-fluid

    सेमरिया के हित में कड़े और बड़े फैसले लिए जाएंगे : केपी त्रिपाठी

  • September 25, 2022

    • मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के तहत् पुर्वा में नवनिर्वाचित सरपंचों के सम्मेलन का हुआ आयोजन

    रीवा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर 17 सितम्बर से 31 अक्टूबर तक मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्णय अनुसार मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के तारतम्य में सेमरिया विधायक केपी त्रिपाठी ने कृषक संगोष्ठी भवन पुर्वा में सेमरिया विधानसभा अंतर्गत जनपद पंचायत सिरमौर में आने वाली सभी ग्राम पंचायतों के नवनिर्वाचित सरपंचों के सम्मेलन कार्यक्रम में सम्मिलित होकर भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाली केंद्र एवं मध्यप्रदेश की डबल इंजन वाली सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन सरपंचों को प्रेरित किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केपी त्रिपाठी ने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चाय बेचते हुए तथा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान किसान पुत्र होते हुए गरीबी को बहुत नजदीक से देखा है इसीलिए आज भारतीय जनता पार्टी की सरकार द्वारा लगभग 400 योजनाएं गरीबों के कल्याण के लिए चलाई जा रही हैं भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने भूंख के विरुद्ध युद्ध छेडऩे का काम किया है तथा गरीबों व निराश्रितों को अन्नोत्सव योजना के तहत मुफ्त राशन उपलब्ध कराने के साथ साथ एक रुपए किलो गेहूं चावल भी उपलब्ध करा रही है केपी त्रिपाठी ने कहा कि मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के तहत् आज आयोजित सरपंच सम्मेलन का उद्देश्य नवनिर्वाचित ग्रामीण प्रतिनिधियों को समस्त सरकारी योजनाओं की जानकारी तथा उनके बेहतर क्रियान्वयन की कार्यप्रणाली को बताना है आज सभी संबंधित विभागों के अधिकारी यहां पर एक मंच में उपस्थित हैं जिस किसी भी सरपंच, जनपद सदस्य अथवा जिला पंचायत सदस्य को हितग्राही मूलक योजनाओं के सम्बंध में किसी भी प्रकार की जानकारी चाहिए वो बेझिझक पूंछे और अपने अपने क्षेत्र के पात्र हितग्राहियों को उन योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ दिलाते हुए मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के रूप में मिले सुअवसर का लाभ उठाएं केपी त्रिपाठी ने सेमरिया विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत सभी ग्राम पंचायतों को अधिक से अधिक हितग्राहीमूलक योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहियों को दिलाने के लिए सरपंचों को प्रेरित करते हुए घोषणा की और कहा कि हितग्राहीमूलक योजनाओं का सर्वाधिक लाभ दिलाने पर प्रथम स्थान वाली ग्राम पंचायत को विधायक निधि से 7 लाख रुपए, द्वितीय स्थान में 5 लाख रुपए, तृतीय स्थान में 3 लाख रुपए तथा अगली 5 ग्राम पंचायतों को 1 – 1 लाख रुपए पुरस्कार स्वरूप दिए जाएंगे केपी त्रिपाठी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने सड़क, बिजली, पानी के क्षेत्र में आमूलचूल परिवर्तन कर जनता जनार्दन की जीवनशैली को सुगम बनाया है साथ ही स्वच्छता अभियान शुरू कर प्रदेश व देश को भी साफ सुथरा बनाकर नया उदाहरण प्रस्तुत किया है।


    इसी कड़ी में मध्यप्रदेश ने ग्रामीण स्वच्छता पर देश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है ये गर्व का विषय है।केपी त्रिपाठी ने प्रधानमंत्री आवास योजना, आयुष्मान भारत योजना, स्वच्छ भारत मिशन, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, उज्वला योजना, लाड़ली लक्ष्मी योजना, संबल योजना, किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना, मुख्यमंत्री बाल आशिर्वाद योजना, वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, मुख्यमंत्री कन्या अभिभावक योजना, खाद्य सुरक्षा पात्रता पर्ची, कर्मकार मण्डल योजना, किसान क्रेडिट कार्ड सहित सैकड़ों योजनाओं की जानकारी देते हुए इन योजनाओं की पात्रता तथा प्रक्रिया विभागवार अधिकारियों से सम्मेलन में ही उपलब्ध कराई तथा नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों द्वारा पूंछे गए सवालों का त्वरित निराकरण कराया। कार्यक्रम के अंत में विधायक केपी त्रिपाठी ने सभी सरपंचों को समग्र स्वच्छता की शपथ दिलाई साथ ही ग्राम पुर्वा के सुपोषित बच्चों में से अगम्या तिवारी, आयुष साकेत और वेदांश त्रिपाठी को उपहार सौंपते हुए दुलार किया। इस दौरान कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य व कृषि समिति के सभापति योगेंद्र सिंह, जनपद पंचायत सदस्य व कृषि समिति के सभापति शांतिनारायण पाण्डेय, जनपद पंचायत सिरमौर के प्रभारी सीईओ योगेंद्र पाण्डेय, तहसीलदार सेमरिया प्रवीण त्रिपाठी, नायब तहसीलदार अनुपम पाण्डेय, लोक निर्माण विभाग के एसडीओ सुधीर शुक्ला, क्रश्वस् के एसडीओ के0 पी0 मिश्रा, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सेमरिया के प्रभारी डॉ0 नितिन शुक्ला, जिला पंचायत सदस्य ममता कुशवाहा, बीएमओ डॉ0 प्रशांत शुक्ला, खाद्य निरीक्षक सुभाष द्विवेदी, शाहपुर मण्डल अध्यक्ष उत्कर्ष पटेल, किसान मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य जयराम अग्निहोत्री, विधायक प्रतिनिधि द्वय एड0 श्रीकांत मिश्रा, डॉ0 अखिलेश मिश्रा, राकेश द्विवेदी, महिला एवं बाल विकास विभाग की एडीपीओ पूर्णिमा सिंह, कृषि विस्तार अधिकारी बी0 बी0 सिंह, सब इंजीनियर राजेश पाण्डेय, सहित सभी नवनिर्वाचित सरपंच, सचिव, रोजगार सहायक एवं भाजपा पदाधिकारी उपस्थित रहे।

    Share:

    विधायक दिनेश राय मुनमुन का नरेला वासियों ने किया भव्य स्वागत

    Sun Sep 25 , 2022
    फुलारा टोल टैक्स मे किया गया भाजपा प्रदेशाध्यक्ष का स्वागत सिवनी । विधानसभा क्षेत्र के विधायक दिनेश राय मुनमुन का ग्राम नरेला वासियों द्वारा भव्य स्वागत कर फलों से तौला गया। विधायक दिनेश राय मुनमुन ने प्रात: 09:00 बजे विधानसभा क्षेत्र के भाजपा मंडल लखनवाडा अंतर्गत आने वाले ग्रामों मे मोटर साइकिल से भ्रमण प्रारंभ […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved