नई दिल्ली। एप्पल ने हाल में iPhone 12 सीरीज लॉन्च की है। एप्पल का सबसे सस्ता Apple iPhone 12 Mini है। बाजार में लांच होते ही इसकी शिकायतें भी शुरू हो गई है। कई यूजर्स को इस सस्ते आईफोन 12 में टचस्क्रीन से जुड़ी प्रॉब्लम का सामना करना पड़ रहा है। यूजर्स की शिकायत है कि फोन अनलॉक नहीं हो रहा है।
आईफोन 12 मिनी के कुछ यूजर्स का कहना है कि स्क्रीन प्रोटेक्टर और केस निकालने के बाद लॉक स्क्रीन से अनलॉक न होने की समस्या खत्म हो जाती है। वहीं, कुछ यूजर्स का कहना है कि इसका केस से कोई कनेक्शन नहीं है, बल्कि स्क्रीन प्रोटेक्टर की वजह से ऐसा हो रहा है। हालांकि, अनलॉक होने के बाद फोन की स्क्रीन में किसी भी तरह की कोई प्रॉब्लम नहीं आ रही है और यह सामान्य तरीके से काम करता है। फिलहाल ऐपल ने यूजर्स की इस समस्या पर कुछ नहीं कहा है।
इस फोन के कई यूजर्स का कहना है कि इस फोन की लॉक स्क्रीन को स्वाइप अप करने या कैमरा ऐप लॉन्च करने पर डिवाइस अनलॉक नहीं हो रहा। वहीं, कुछ यूजर्स को फोन लॉक होने पर टच रिस्पॉन्स नहीं मिल रहा है। यूजर्स Apple forums, Macrumors forums और Reddit पर iPhone 12 Mini की लॉक स्क्रीन से जुड़ी अपनी प्रॉब्लम शेयर कर रहे हैं।
दुनिया का सबसे छोटा 5G फोन है iPhone 12 Mini
iPhone 12 Mini को दुनिया का सबसे छोटा 5G फोन बताया जा रहा है। इसमें 5.4 इंच सुपर रेटिना XDR OLED डिस्प्ले दिया गया है। फोन में A14 Bionic चिपसेट मिलता है। इसमें पीछे की तरफ 12 मेगापिक्सल के दो कैमरे दिए गए हैं। फ्रंट में भी 12 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है।
इतनी कीमत है इस फोन की
iPhone 12 Mini की हाल में भारत में बिक्री शुरू हुई है। इसके 64 जीबी मॉडल का दाम 69,900 रुपये, 128 जीबी मॉडल की कीमत 74,900 रुपये और 256 जीबी वाले मॉडल का दाम 84,900 रुपये है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved