• img-fluid

    चलन में मौजूद 500 रुपये के नोट की कुल हिस्सेदारी 86.5 फीसदी : आरबीआई

  • May 31, 2024

    नई दिल्ली (New Delhi)। देश (Country) में चलन में मौजूद 500 रुपये मूल्य के नोटों (500 rupee notes) की हिस्सेदारी मार्च, 2024 (March 2024) तक बढ़कर 86.5 फीसदी (Increase to 86.5 percent) हो गई है जबकि एक साल पहले की समान अवधि में यह 77.1 फीसदी थी। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने यह जानकारी दी है।


    आरबीआई ने गुरुवार को जारी अपनी वार्षिक रिपोर्ट में कहा कि चलन में मौजूद कुल मुद्रा में 500 रुपये मूल्य के नोट की हिस्सेदारी मार्च, 2024 तक बढ़कर 86.5 फीसदी हो गई है जबकि एक साल पहले की समान अवधि में यह 77.1 फीसदी थी। रिजर्व बैंक ने अपनी वार्षिक रिपोर्ट में इस उछाल की वजह पिछले साल मई में 2 हजार रुपये मूल्य के नोट को वापस लेने की घोषणा को बताया है।

    रिजर्व बैंक की रिपोर्ट के मुताबिक इस फैसले की वजह से 2 हजार रुपये मूल्य के नोट की हिस्सेदारी एक साल पहले की समान अवधि के 10.8 फीसदी से घटकर सिर्फ 0.2 फीसदी रह गई है। आरबीआई की आंकड़ों के मुताबिक 31 मार्च, 2024 तक मात्रा के हिसाब से 500 रुपये मूल्य के सर्वाधिक 5.16 लाख नोट मौजूद थे, जबकि 10 रुपये के नोट 2.49 लाख संख्या के साथ दूसरे स्थान पर रहे।

    आरबीआई की वार्षिक रिपोर्ट के मुताबिक जनता के पास मौजूद 2 हजार रुपये के कुल 3.56 लाख करोड़ रुपये मूल्य के नोटों में से 97.7 फीसदी 31 मार्च, 2024 तक वापस कर दिए गए थे। गौरतलब है कि वित्त वर्ष 2023-24 में आरबीआई ने मुद्रण पर 5,101 करोड़ रुपये खर्च किए हैं, जबकि एक साल पहले की समान अवधि में आरबीआई ने 4,682 करोड़ रुपये खर्च किए थे।

    Share:

    J&K: शिव खोड़ी मंदिर जा रही यूपी की बस गहरी खाई में गिरी, 22 लोगों की मौत, 57 घायल

    Fri May 31 , 2024
    जम्मू (Jammu)। जम्मू जिले (Jammu district) के अखनूर (Akhnoor) के चोकी चोरा इलाके (Choki Chora area) के तुंगी मोड़ (Tungi Mor ) में शिव खोड़ी मंदिर (Shiv Khodi Temple) जा रही उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की एक बस गहरी ( Bus Deep Ditch) खाई में गिर गई। इसमें 22 तीर्थयात्रियों की मौत हो गई जबकि […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved