• img-fluid

    भारत में कोरोना से कुल मौतों की संख्या बढ़कर 1,40,544 हुई

  • December 07, 2020


    नयी दिल्ली । देश में कोरोना (corona) संक्रमण की रफ्तार धीमी पड़ने और स्वस्थ होने वालों की संख्या में अपेक्षाकृत वृद्धि होने से सक्रिय मामले कम होकर चार लाख के नीचे आ गए हैं। विभिन्न राज्यों से रविवार देर रात तक प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामलों में पांच हजार से अधिक की कमी दर्ज की गयी, जिससे यह संख्या घट कर 3,95,750 रह गयी है।

    इस दौरान 29,129 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या 96,73,658 पहुंच गयी जबकि इस अवधि में संक्रमण से निजात पाने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 91,35,003 हो गयी है। देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) से 324 मौतें होने के साथ ही कुल मौतों की संख्या बढ़कर 1,40,544 हो गई है।

    देश में पिछले 24 घंटों के दौरान 35,057 मरीज स्वस्थ हुए हैं जिसे मिलाकर कोरोना को मात देने वालों की तादाद बढ़ कर 91,27,517 हो गयी है। कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच राहत की बात यह है कि नये मामलों की तुलना में स्वस्थ लोगों की संख्या में वृद्धि होने से रिकवरी दर में आंशिक वृद्धि दर्ज की गयी और अब यह करीब 94.43 फीसदी पर पहुंच गयी है। सक्रिय मामलों की दर 4.09 प्रतिशत जबकि मृत्यु दर भी महज 1.45 फीसदी पर बनी हुई है।

    कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के दौरान संक्रमण के 4757 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 18,52,266 तक पहुंच गयी है। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार इसी अवधि में 7486 और मरीजों के स्वस्थ होने से इस संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या 17,23,370 हो गयी है तथा 40 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 47,734 हो गया है। महाराष्ट्र में सक्रिय मामलों की संख्या 80,079 है।

    राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के नए मामलों की तुलना में स्वस्थ होने वालों की संख्या अधिक दर्ज की गई। रविवार को यहां सक्रिय मामले 1985 और घटकर 24,693 रह गये। दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग की ओर से आज जारी बुलेटिन के अनुसार दिल्ली में इस अवधि में 2706 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 5,92,250 हो गयी है जबकि 4,622 मरीजों के स्वस्थ होने से सक्रिय मामलों में कमी आयी है और कोरोना मुक्त लोगों की संख्या 5,57,914 हो गयी। राजधानी में कोरोना रिकवरी दर 94.20 फीसदी पहुंच गयी है। इस दौरान 69 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 9643 पहुंच गया है जो चिंताजनक है। राजधानी में मृत्यु दर महज 1.63 फीसदी हो गयी है। मृतकों के मामले में पूरे देश में दिल्ली चौथे स्थान पर है।

    केरल में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) के 4,777 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या रविवार को 6.36 लाख के पार पहुंच गयी और सक्रिय मामलों में कमी दर्ज की गयी है और इनकी संख्या बढ़कर 60,938 हो गयी। इस दौरान 5217 और मरीजों के स्वस्थ होने से रोग मुक्त लोगों की संख्या 5,72,911 हो गयी है। राज्य में इस दौरान 28 और लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 2,419 हो गयी है।

    आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के 667 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 8,71,972 हो गयी। इस दौरान नौ और लोगों की मौत से मृतकों की संख्या 7,033 हो गयी है। राज्य में संक्रमितों की तुलना में रोगमुक्त होने वालों की संख्या में वृद्धि दर्ज की गयी। इस दौरान 914 और मरीजों के स्वस्थ होने से संक्रमण मुक्त होने वालों की संख्या बढ़कर 8,59,029 हो गयी है। नये मामलों की तुलना में स्वस्थ होने वालों की संख्या में वृद्धि होने के कारण सक्रिय मामलों में भी कमी आयी है। आज सक्रिय मामले घटकर 5,910 रह गये।

    कर्नाटक में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के 1,321 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या 8,93,006 हो गयी है। इस दौरान 889 और मरीजों के स्वस्थ होने से रोग मुक्त लोगों की संख्या बढ़कर 8,55,750 हो गयी है। इसी अवधि में 10 और लोगों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 11,856 हो गया है। नये मामलों की तुलना में स्वस्थ लोगों की संख्या में कमी होने के कारण सक्रिय मामलों में और वृद्धि दर्ज की गयी जिससे अब राज्य में सक्रिय मामले बढ़कर 25,381 पहुंच गये हैं। बतादें कि कोरोना संक्रमण के मामले में भारत दुनियाभर में अमेरिका के बाद दूसरे स्थान पर है।

    Share:

    Nokia 3.4 स्‍मार्टफोन इन संभावित फीचर्स के साथ भारत में जल्‍द हो सकता है लांच

    Mon Dec 7 , 2020
    आज के इस टेक्‍नोलॉजी के क्षेत्र में स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनियां स्‍मार्टफोन्‍स में नये- नये फीचर के साथ लांच कर रही है । Nokia 3.4 स्मार्टफोन भारत में 15 दिसंबर तक लांच हो सकता है । यह कंपनी का बजट स्मार्टफोन हो सकता है । Nokia 3.4 स्मार्टफोन में 6.39 इंच की फुल एचडी प्लस LCD […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved