इंदौर। आज की सीएमएचओ की रिपोर्ट के अनुसार इंदौर में 572 नए पॉजिटिव मामले सामने आए है। 4954 सैंपल जांच के लिए भेजे गाए और 2587 रैपिड टेस्टिंग सैंपल और 2920 सैम्पल आज प्राप्त किये गये थे। टेस्ट में 4328 नेगेटिव है, साथ ही इंदौर में पॉजिटिव मरीज़ो की कुल संख्या 39966 हो गई है। साथ ही रिपीट पॉज़िटिव सैंपल की संख्या 45 है। आज दिनांक तक कुल 746 संक्रमित मरीज़ो की मृत्यु हो चुकी है। ज़िले में उपचाररत् कोरोना पॉज़िटिव मरीज़ की संख्या 3896 हो गई है।
आज 317 मरीज़ स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए है, जिससे आज दिनांक तक कुल 35324 मरीज़ स्वस्थ होकर डिस्चार्ज किए गए है ।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved