• img-fluid

    भारत में कुल 18,01,316 एक्टिव केस, इन राज्यों में बढ़ा Positivity Rate

  • April 19, 2021


    नई दिल्ली। कोरोना की ये दूसरी लहर (Coronavirus Second Wave) कितनी खतरनाक है, ये इस बात से समझिए कि पहली बार एक दिन में ढाई लाख से ज्यादा केस आए है और संक्रमण से मरने वालों की संख्या 1500 के पार हो गई है. पिछले 24 घंटे में 2,61,500 नए संक्रमण के मामले रिपोर्ट हुए है और 1,501 लोगों की जान संक्रमण की वजह से गई है. कोरोना की दूसरी लहर तेजी से फैल रही है, इतने तेजी से की पिछले एक महीने में पॉजिटिविटी रेट (Positivity Rate) 3.05 से 13.54% हो गई है.

    फरवरी के अंत से कोरोना संक्रमण के केस में बढ़ोतरी देखी जा रही है. हर दिन संक्रमण के मामले पिछले दिन से ज्यादा आ रहे. मार्च के महीने में कोरोना संक्रमण के केस में बढ़ोतरी जारी रही. इसके साथ ही भारत मे कोरोना संक्रमित (Corona Infected) लोगों की संख्या 1,47,88,109 हो गई है. जिसमें से 1,77,150 लोगों की कोरोना संक्रमण के चलते मौत हो गई है. भारत में अब कुल 18,01,316 एक्टिव केस (Active Case) है.


    तेजी से बढ़ रहे मामले
    पिछले महीने से शुरू हुई कोरोना की दूसरी लहर में केस हर दिन काफी तेजी से बढ़ रहे हैं. साथ ही वीकली पॉजिटिविटी रेट भी बढ़ रही है. भारत में पिछले एक महीने में वीकली पॉजिटिविटी रेट में काफी बढ़ोतरी हुई है. वीकली पॉजिटिविटी रेट (Weekly Positivity Rate) जहां 11 से 17 मार्च के बीच 3.05% थी, वही 11 से 17 अप्रैल में बढ़कर 13.54% हो गई है. यानी करीब 10.5% की बढ़ोतरी हुई है.

    इन राज्यों में बढ़ी पॉजिटिविटी रेट
    11 ऐसे राज्य है जहां कोरोना की वीकली पॉजिटिविटी रेट एक महीने में काफी बढ़ी है. ये राज्य छतीसगढ़, महाराष्ट्र, गोवा, राजस्थान, मध्य प्रदेश, लद्दाख, हरियाणा, दादरा नागर और हवेली, पुडुचेरी, चंडीगढ़ और दिल्ली है. सबसे ज्यादा छतीसगढ़, गोवा और महाराष्ट्र में वीकली पॉजिटिविटी रेट में इजाफा हुआ है. यहां बतादें कि छतीसगढ़ में मार्च में जहां वीकली पॉजिटिविटी रेट 2.38% थी वो अब बढ़कर 30.38% हो गई है. गोवा में मार्च में जहां वीकली पॉजिटिविटी रेट 5.17% थी वो अब बढ़कर 24.24% हो गई है. महाराष्ट्र में मार्च में जहां वीकली पॉजिटिविटी रेट 15.43% थी वो अब बढ़कर 24.17% हो गई है. राजस्थान में मार्च में जहां वीकली पॉजिटिविटी रेट 1.74% थी वो अब बढ़कर 23.33% हो गई है. लद्दाख में मार्च में जहां वीकली पॉजिटिविटी रेट 1.22% थी वो अब बढ़कर 17.80% हो गई है. हरियाणा में मार्च में जहां वीकली पॉजिटिविटी रेट 2.83% थी वो अब बढ़कर 15.97% हो गई है. दादरा नगर और हवेली में मार्च में जहां वीकली पॉजिटिविटी रेट 0.94% थी वो अब बढ़कर 15.86% हो गई है. पुडुचेरी में मार्च में जहां वीकली पॉजिटिविटी रेट 3.58% थी वो अब बढ़कर 15.30% हो गई है. चंडीगढ़ में मार्च में जहां वीकली पॉजिटिविटी रेट 7.34% थी वो अब बढ़कर 14.47% हो गई है.

    गौरतलब है कि भारत मे हर दिन एक्टिव केस की संख्या बढ़ती जा रही है. भारत में इस समय कुल 18,01,316 एक्टिव केस है जो की कुल संक्रमित का 12.18% है. देश के कुल एक्टिव केस का 65.02% केस पांच राज्यों में है. ये राज्य है महाराष्ट्र, छतीसगढ़, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक और केरल. इसमें से सबसे ज्यादा 38.09% एक्टिव केस अकेले महाराष्ट्र में है. वहीं भारत में कोरोना संक्रमण से ठीक होने की दर 86.62% है जबकि मृत्यु दर 1.20% है

    Share:

    दिल्ली में Weekend Curfew बढ़ने के संकेत

    Mon Apr 19 , 2021
    नई दिल्ली । दिल्ली (Delhi) में रविवार को कोरोना के 25 हजार से ज्यादा नए मरीज मिले हैं. सूत्रों का कहना है कि दिल्ली सरकार ऐसी चिंताजनक स्थिति को देखते हुए वीकेंड कर्फ्यू (Delhi Weekend Curfew) की अवधि को बढ़ा सकती है. दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से Second wave of corona नए मामले लगातार […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved