समीर खान, नरसिंहपुर। अब तक आपने शादी-विवाह तो बहुत देखीं-सुनी होंगी, लेकिन नरसिंहपुर जिले के पिपरिया गांव में मैना रिंकी और तोते मिंटू की जिस तरह धूमधाम से शादी हुई, वैसी न तो कहीं देखी होगी न सुनी होगी। तोता-मैना की इस शादी में विवाह की सभी रस्में तो हुईं साथ ही यह भी तय हुआ कि जिस तोता मिंटू से रिंकी का विवाह हुआ उसके साथी तोता चिंटू को रिेकीं की साथी मैना पिंकी के लिए देना होगा। इस अनूठे विवाह के बाद आज गुरूवार को रिंकी की ससुराल से विदाई के साथ ही तोता मिंटू को सौंपने की रस्म भी की जाएगी।
लगुन में भेजे कपड़े-मिठाई पांच हजार एक रूपये
गोविंद के पुत्र लकी ने बताया कि तोते मिंटू की लगुन मैना रिंकी के यहां से तीन फरवरी को आई थी। जिसमें पांच हजार एक रूपये के साथ ही माता-पिता को कपड़े, फल, मिठाई आदि सामग्री थी। जैसा कि आमतौर पर लग्न कार्यक्रम में स्वागत-सत्कार होता है तो उसी तरह यह लग्न भी हुई। इसके बाद पांच फरवरी को धूमधाम से तोता मिंंटू की बारात निकाली गई और मैना वाले परिवार ने बारात का स्वागत कर विवाह की सभी रस्में की। आज नौ फरवरी को मैना की ससुराल से विदाई होगी। साथ ही विवाह के पूर्व जो निर्णय हुआ था उसके अनुसार तोता चिंटू को परिहार परिवार की मैना पिंकी के लिए उन्हें सौंपा जाएगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved