• img-fluid

    मैना रिंकी को ब्याहने तोता मिंटू की निकली बारात

  • February 09, 2023

    • आज होगी ससुराल से विदाई

    समीर खान, नरसिंहपुर। अब तक आपने शादी-विवाह तो बहुत देखीं-सुनी होंगी, लेकिन नरसिंहपुर जिले के पिपरिया गांव में मैना रिंकी और तोते मिंटू की जिस तरह धूमधाम से शादी हुई, वैसी न तो कहीं देखी होगी न सुनी होगी। तोता-मैना की इस शादी में विवाह की सभी रस्में तो हुईं साथ ही यह भी तय हुआ कि जिस तोता मिंटू से रिंकी का विवाह हुआ उसके साथी तोता चिंटू को रिेकीं की साथी मैना पिंकी के लिए देना होगा। इस अनूठे विवाह के बाद आज गुरूवार को रिंकी की ससुराल से विदाई के साथ ही तोता मिंटू को सौंपने की रस्म भी की जाएगी।



    मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर जिला मुख्यालय से करीब 20 किमी दूर ग्राम पिपरिया रांकई में हुई तोता-मैना के विवाह की कहानी भी रोचक है।बताया जाता है कि पिपरिया निवासी गोविंद विश्वकर्मा के घर में मिंटू और चिंटू के नाम के दो तोते हैं। वहीं पड़ोस में रहने वाले रामस्वरूप परिहार के घर में रिंकी और पिंकी नाम की दो मैना हैं। परिहार परिवार की वरिष्ठ सदस्य मुन्नीबाई परिहार की बहुत दिनों से इच्छा थी कि उनकी मैना का विवाह हो जाए और दूसरी मैना के लिए तोता मिल जाए। वृद्ध की इस इच्छा और जिद को पहले तो सभी ने मनोरंजन के तौर पर लिया। लेकिन जब वृद्धा ने अपनी इच्छा को पूरी कराने का प्रयास शुरू किया तो पड़ोसी गोविंद को मैना देखने घर बुलाया गया और वृद्धा की इच्छा बताई तो गोविंद ने घर आकर परिवार से चर्चा की और तोता-मैना की शादी धूमधाम से करने का निर्णय लिया।बताया जाता है कि तोता-मैना की शादी को देखने गांव के अलावा आसपास के ग्रामों से भी कई लोग पहुंचे।

    लगुन में भेजे कपड़े-मिठाई पांच हजार एक रूपये
    गोविंद के पुत्र लकी ने बताया कि तोते मिंटू की लगुन मैना रिंकी के यहां से तीन फरवरी को आई थी। जिसमें पांच हजार एक रूपये के साथ ही माता-पिता को कपड़े, फल, मिठाई आदि सामग्री थी। जैसा कि आमतौर पर लग्न कार्यक्रम में स्वागत-सत्कार होता है तो उसी तरह यह लग्न भी हुई। इसके बाद पांच फरवरी को धूमधाम से तोता मिंंटू की बारात निकाली गई और मैना वाले परिवार ने बारात का स्वागत कर विवाह की सभी रस्में की। आज नौ फरवरी को मैना की ससुराल से विदाई होगी। साथ ही विवाह के पूर्व जो निर्णय हुआ था उसके अनुसार तोता चिंटू को परिहार परिवार की मैना पिंकी के लिए उन्हें सौंपा जाएगा।

    Share:

    मंत्रालय में सुरक्षा को लेकर गंभीर लापरवाही

    Thu Feb 9 , 2023
    परिसर में लगे अधिकांश कैमरे बंद कंपनी के साथ अनुबंध खत्म रामेश्वर धाकड़ भोपाल। मप्र सरकार के सचिवालय (मंत्रालय)में सुरक्षा को लेकर गंभीर लापरवाही सामने आई है। मंत्रालय में सुरक्षा के चलते जगह-जगह लगाए गए कैमरे बंद पड़े हैं। हाल ही में मंत्रालय में कर्मचारियों को कक्ष में घुसकर धमकी देने के मामले की तफ्तीश […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved