img-fluid

KKK12 में टॉर्चर, उल्टा लटकाकर नदी में डुबोया; खिलाए कीड़े-मकोड़े, उल्टी करने लगे कंटेस्टेंट्स

July 12, 2022


नई दिल्ली: स्टंट शो खतरों के खिलाड़ी का दो हफ्तों का सफर तो आपने खूब एंजॉय किया होगा. लेकिन अपकमिंग एपिसोड में खतरे का डोज बढ़ने वाला है. रोहित शेट्टी के अत्याचारी वीक में कंटेस्टेंट्स की चीखें निकलने वाली हैं. अपकमिंग एपिसोड का प्रोमो सामने आया जो आपके रोंगटे खड़े कर देगा.

इस अत्याचारी वीक में कंटेस्टेंट्स इंटेंस खतरा फेस करने वाले हैं. प्रोमो देखकर रोहित शेट्टी का वो डायलॉग आपको याद आएगा, जिसमें वे कहते हैं खतरा कहीं से भी आएगा. वीडियो में खिलाड़ियों पर टॉर्चर होते देख आपको भी तरस आएगा. शुरुआत में आप देख सकते हैं कंटेस्टेंट्स को नदी में उल्टा लटकाकर पानी में डुबोया जाता है. पानी के अंदर खिलाड़ियों का स्ट्रगल देख आप हैरान हो जाएंगे.


अगले स्टंट में कंटेस्टेंट्स को कीड़े मकोड़े खाने को दिए जाते हैं. कंटेस्टेंट्स की इसे खाते हुए हालत खराब हो जाती है. कुछ खिलाड़ी तो उल्टी करने लगते हैं. इनमें रुबीना दिलैक, कनिका मान, निशांत भट्ट शामिल हैं. प्रतीक सहजपाल कहते हैं ये तो खा ही नहीं सकते सर. खतरों के खिलाड़ी उन्होंने कभी ऐसा नहीं देखा. इसके बाद भी अत्याचार बंद नहीं होता. कनिका मान का जंगली कुत्ते से सामना होता है. वो कनिका के पीछे पड़ जाता है.

फिर बारी आती है सृति झा की. उन्हें एक खतरनाक स्टंट दिया जाता है जिसमें उनके मुंह को ग्लास शील्ड से कवर करते हैं. इसके अंदर काफी सारे क्रीपी क्रॉली डाले जाते हैं. इस स्टंट में सृति के आंसू निकल आते हैं. वे बुरी तरह रोती हैं. सीजन 12 में खिलाड़ियों के साथ टॉर्चर भी नेक्स्ट लेवल का होगा. आप भी कहेंगे कि ये तो सच में टू मच हो गया. अब प्रोमो ही इतना धमाकेदार है तो सोचिए एपिसोड कैसा होगा.

Share:

गुरु पूर्णिमा कब है? जानें तिथि, शुभ मुहूर्त और महत्व

Tue Jul 12 , 2022
नई दिल्ली। आषाढ़ माह में पड़ने वाली पूर्णिमा को गुरु पूर्णिमा के नाम से जाना जाता है। इसे वेदव्यास पूर्णिमा भी कहा जाता है। मान्यताओं के अनुसार इसी दिन चारों वेदों का ज्ञान देने वाले महर्षि वेद व्यास जी का जन्म हुआ था। शिवपुराण के अनुसार, वेद व्यास जी भगवान विष्णु के अंशावतार माने जाते […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved