भोपाल (Bhopal)! मध्य प्रदेश में एक सरूप्ताह बाद फिर शुरू होगी मूसलाधार बारिश (torrential rain)। मध्यप्रदेश में मानसून की गति एक बार फिर धीमी हो गई है। सोमवार को बहुत कम जगहों में ही बारिश (torrential rain) हुई। इसके अलावा कुछ अन्य स्थानों में बूंदाबांदी भी हुई है, हालांकि सिलसिला अगले कुछ दिनों तक जारी रह सकता है! करीब एक सप्ताह तक मौसम के इसी प्रकार बने रहने की संभावना है। सोमवार को प्रदेश के कुछ जिलों में हल्की बूंदाबांदी दर्ज की गई। मौसम विभाह ने अगले कुछ दिनों तक मौसम के ऐसे ही बने रहने के साथ कुछ स्थानों पर सामान्य बारिश का अनुमान जताया है।
बता दें कि मध्य प्रदेश की कई नदियां इन दिनों उफान पर चल रही है। छतरपुर-टीकमगढ़ में बने बानसुजारा बांध के करीब 12 गेट खोले गए, जिसके बाद काठन और धसान नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है. सोमवार को प्रदेश के इंदौर, जबलपुर, उज्जैन, सागर और पचमढ़ी में कुछ जगहों पर बारिश देखने को मिली है. वहीं अन्य जिलों में मौसम सामान्य रहने के साथ ही बादल छाए रहे।
इन स्थानों पर बीते दिन हुई बारिश
प्रदेश के कई जिलों में सोमवार को सुबह से हल्की बारिश का दौर देखने को मिला. इंदौर, जबलपुर, उज्जैन, सागर और पचमढ़ी जैसे जिलों में कुछ जगहों पर बारिश का दौर देखने को मिला है. बता दें अब तक प्रदेश में औसत से करीब 11 प्रतिशत ज्यादा बारिश हो चुकी है, जिसके कारण कई जगहों पर नदी-तालाब उफान पर है. वहीं एक हफ्ते बाद फिर तेज बारिश शुरू होने की उम्मीद है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved