• img-fluid

    मूसलाधार बारिश से निचली बस्तियों में भरा पानी

  • August 23, 2022

    • चारों ओर मचा त्राहिमाम-त्राहिमाम
    • जागकर गुजारनी पड़ी रात
    • बादलों की बगावत यह कैसी आफत
    • कई गांव बने टापू, स्तिथि हुई बेक
    • जिला मुख्यालय से टूटा चारों तरफ का संपर्क

    विदिशा। जिले में दो दिन से लगातार हो रही भारी बारिश के चलते जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया । जहा नदी नाले उफान पर आ गये है तो वहीं नीचली बस्तियॉ जल मग्न हो गई है । घरो और दुकानो में पानी भरने के कारण लोगो का काफी नुकसान हो गया । रात भर से पानी गिरने के चलते लोगो को रात भर जाग कर गुजारना पडी है । अभी भी सडको पर दो से तीन पानी भरा हुआ है न ही कोई जनप्रतिनिधि और न ही प्रशासन का कोई नुमादा इन बस्तियों में पहुॅचा है। प्रशासन ने पीछली वार हुई भारी बारिश के चलते बाढ जैसे हालात बन गये थे जिससे लोगो का काफी नुकसान हुआ था ।
    और प्रशासन ने बाढ प्रभावित लोगो को जल्द से जल्द मुआवजा बाटने का दावा किया था । लोगो का आरोप है कि हर वार इस तरह के हालात बनते है लेकिन प्रशासन उनकी कोई सुध नहीं लेता है और अभी तक उन्हें पीछली वार हुए नुकसान का कोई मुआवजा मिला है ।
    विदिशा जिले में दो दिन से लगातार हो रही बारिश के चलते समूचे जिले के हालात बद से ज्यादा बदतर हो गये । जहा भारी बारिश के चलते नदी नाले उफान पर आ गये ए जिला मुख्यालय का सम्पर्क चारों तरफ से टूट चुका है। रंगई काली मंदिर के समीप रोड पर 3 फीट पानी है। शमशावद और नटेरन क्षेत्र में सवसे ज्यादा हालात खराब है वहा के ग्रामीण इलाको में पानी भरा गया । लोग घरो में फसे हुए है । सडक मार्ग से सम्पर्क नहीं होने के कारण लोगो को रेस्क्यू नहीं कर पा रहे है ं। वहीं जिले में और भी जगह लोगो को रेस्क्यू करने में परेशानी आ रही है। जिले में भारी बारिश के चलते हालात खराब है । अभी भी बारिश का दौर जारी है ऐसे में हालात बेकाबू होते जा रहे है । जिले की स्थिती गंभीर हो चुकी है । रास्ते बंद होने के कारण कई गांव टापु वन गये है वहा तक पहुॅच पाना सम्भव नहीं है। लोगो को रेस्क्यू करने के लिए वायु सेना की मदद मांगी है। शहर में कई बस्तियां जलमग्न हो गई हैं। हालात यह हैं कि टीलाखेड़ी और बालाजी पुरम के नाले उफान पर हैं। जिसके कारण उस क्षेत्र के लोग इधर आ नहीं पा रहे। लोगों के घरों तीन से चार फीट पानी भरा हुआ है। शहर की सिंधी कॉलोनी नीमताल तलैया मोहल्ला, ढलकपुरा, रंगियापुरा, करैयाखेड़ी बस्ती, सुभाष नगर, बंटीनगर, सागर पुलिया ऐसे कई क्षेत्र हैं पानी ही पानी दिखाई दे रहा है। प्रशासन से बाढ़ प्रभावितों के लिए नगर में 6 राहत कैंप बनाए हैं। जिनमें सेंट मेरी, सीएम राइज स्कूल, जय कॉम्पलेक्स बजरिया, पीएम आवास जतरापुरा शामिल हैं। इन कैंपों में प्रभावितों को रूकने और भोजन की व्यवस्था की जा रही है। बारिश थमने का नाम नहीं ले रही। मौसम विभाग ने 24 और भारी बारिश की चेतावनी दी है। जिसके चलते प्रशासन ने जिले को रेड अलर्ट घोषित कर दिया है। और कलेक्टर ने 23 अगस्त की स्कूलों की छुट्टी कर दी हैं।

    Share:

    18 घंटे के ब्लैक आउट के बाद रात 12 बजे लौटी बिजली

    Tue Aug 23 , 2022
    भारी बारिश की तबाही के बाद गृहस्थी का सामान समेटने में जुटे लोग, देर रात जनप्रतिनिधियों ने पहुंचाई राहत सामग्री कलेक्टर-एसपी ने नगर में जलभराव वाले क्षेत्रों का किया निरीक्षण सीहोर। पिछले 36 घंटे से लगातार बारिश के साथ ही तेज हवा चल रही थी। तेज हवा के कारण शहर में कई जगह पर पेड़ […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved