• img-fluid

    बूंदी में मूसलाधार बारिश का कोहराम, थानेदार समेत पानी में बह गई पुलिस की जीप

  • August 15, 2024

    बूंदी: राजस्थान में चल रहे भारी बारिश के दौरान आज बूंदी जिले में फिर बाढ़ के हालात हो गए. यहां आज सुबह हुई मूसलाधार बारिश से शहर के इलाके जलमग्न हो गए. इस दौरान नागदी नाला अपने पूरे उफान पर आ गया. इसके पानी के तेज बहाव में पुलिस की जीप सहित अन्य वाहन तिनके की बह गए. पुलिस की जीप में थानेदार समेत तीन पुलिसकर्मी सवार थे. बाद में लोगों ने उनको जैसे-तैसे करके बचाया. जीप को तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पानी से बाहर निकाला जा सका.

    बूंदी शहर सहित जिलेभर में आज सुबह से हो रही झमाझम बारिश के चलते नदी-नाले उफान पर आ गए. जिला मुख्यालय पर स्थित नवल सागर से निकलने वाला नागदी नाला भारी बारिश होते जबर्दस्त उफान पर आ जाता है. आज भी वही हुआ. जिला मुख्यालय पर नागदी नाले में जोरदार पानी आने से बाजार में खड़ी गाड़ियां तेज बहाव में बहने लगी. इनमें एक पुलिस की जीप भी शामिल थी. उसमें सवार पुलिसकर्मियों को महावीर कॉलोनी के लोगों ने कड़ी मशक्कत कर बचाया. जीप में देइखेड़ा थानाप्रभारी और तीन अन्य पुलिसकर्मी सवार थे.


    भारी बारिश के बावजूद प्रशासन लोगों की सुध नहीं ले रहा है. घरों में पानी घुस जाने के कारण लोग छतों पर बैठे हैं. कई गांवों का संपर्क मुख्य मार्गों से कट गया है. नागदी नाले का पानी सदर बाजार, बोहरा मौहल्ला से तिलक चौक और ठठेरा बाजार, मीरा गेट से होते हुए महावीर कॉलोनी से निकलता है. यह नाला कई कॉलोनियों में बाढ़ के हालात पैदा कर देता है.

    आज सुबह से हो रही तेज बरसात ने बूंदी जिला मुख्यालय पर पुलिस लाइन सहित कई कॉलोनियों को जलमग्न कर दिया. नागदी नाले के पानी ने महावीर कॉलोनी और पुलिस लाइन को पानी से लबालब कर दिया. बाद में एसडीआरएफ की टीम ने तीन घंटे कड़ी मशक्कत कर जीप को पानी से बाहर निकाला. आसपास की बस्तियों में भी बरसात का पानी घरों में घुस गया. सड़कों पर एक फीट तक पानी बहने लगा. पुरानी बूंदी से बीबवना रोड तक की सड़कों पर यही हालात नजर आए. सड़कों पर पानी भरने से आवागमन प्रभावित हुआ.

    Share:

    हिंदू फैमिली में हर कोई कर सकता है संपत्ति की मांग? जानें क्या कहता है कानून

    Thu Aug 15 , 2024
    नई दिल्ली: हिंदू अविभाजित परिवार से जुड़ा कानून हिंदू के अलावा सिख, जैन, पारसी, यहूदी और बुद्ध धर्म में मान्यता रखने वालों पर लागू होता है. हिंदू अविभाजित परिवार में 4 पीढ़ियों को गिना जाता है. हिन्दू अविभाजित परिवार के 2 मुख्य अंग होते हैं और इन्हीं 2 अंगों का अंतर उपरोक्त सवाल के जवाब […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved