• img-fluid

    दिल्‍ली में मूसलाधार बारिश लोगों पर कहर बनकर टूट पड़ा, 11 लोगों की मौत

  • August 02, 2024

    नई दिल्‍ली(New Delhi) । दिल्ली (Delhi)समेत देश के कई राज्यों में पिछले 24 घंटे में हुई मूसलाधार बारिश(torrential rain) लोगों पर कहर(havoc) बनकर टूटी। एनसीआर(NCR) में चंद घंटे की बारिश ने 11 लोगों की जान ले ली। बुधवार रात को खोड़ा क्षेत्र में नाले में डूबने से मां-बेटा की मौत हो गई थी।

    गुरुग्राम में बीती रात भारी बारिश के बाद इफको चौक मेट्रो स्टेशन के पास पानी में करंट आने से वहां से गुजर रहे इंजीनियर समेत तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं, गुरुग्राम-सोहना एलिवेटेड रोड पर घामडौज में बने टोल के पास बरसाती नाले में गिरने से एक बाइक सवार की मौत हो गई। बल्लभगढ़ में मोहना रोड के बरसाती नाले में डूबकर एक युवक की जान चली गई।

    मंडी इलाके में दुकान गिरने से एक व्यक्ति की मौत


    इधर, दिल्ली में बारिश के कारण सब्जी मंडी इलाके में दुकान गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। इसी तरह जैतपुर में एक युवक और बिंदापुर में मासूम बच्चे की करंट लगने से मौत हो गई। ग्रेटर नोएडा में दादरी कस्बे की अंबेडकर नगर कॉलोनी में भी भारी बारिश के कारण प्लॉट की दीवार गिरने से दंपति की मौत हो गई। वहीं गाजियाबाद में इंदिरापुरम के न्यायखंड एक स्थित विधायक कॉलोनी में पानी में करंट उतरने से युवक की मौत हो गई।

    पेड़ गिरने की 55 शिकायतें मिलीं

    दिल्ली नगर निगम के केंद्रीय नियंत्रण कक्ष को बुधवार रात हुई बरसात के बाद से गुरुवार के दिन में जलभराव और पेड़ गिरने की 55 शिकायत प्राप्त हुई। इसमें 12 शिकायत कक्ष को बुधवार रात नौ बजे से लेकर गुरुवार सुबह छह बजे तक के बीच में मिली। जबकि 43 शिकायत निगम को गुरुवार दोपहर दो बजे से लेकर शाम छह बजे तक के बीच मिली। यह शिकायत निगम को नरेला जोन, सिटी एस.पी जोन, सेंट्रल जोन, रोहिणी जोन, वेस्ट जोन सहित कई दूसरे जोन से मिली।

    Share:

    राव कोचिंग ने मृतक स्टूडेंट्स के परिजनों को 50 लाख देने का किया ऐलान, लेकिन रखी एक शर्त

    Fri Aug 2 , 2024
    नई दिल्‍ली (New Delhi) । दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर कोचिंग हादसे (Old Rajendra Nagar Coaching Incident) को पांच दिन बीत चुके हैं। अब दिल्ली की राव कोचिंग (Rao Coaching) ने मृतक स्टूडेंट्स के परिजनों को 50 लाख रुपए देने का ऐलान किया है। इसके लिए राव आईएएस (Rao IAS) के वकील ने एक शर्त […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved