विदिशा। बीती रात हुई बारिश की चपेट में आने से लाखों की लागत से बनी सड़क पानी बह गई। इतना नहीं सड़क किनारे लगे बिजली के खंभे भी इससे वंचित नहीं रहे। खंभे टूटने से करैयाखेड़ा रोड, आम वाली कॉलोनी, आचार्य कॉलोनी के अलावा के आस-पास के क्षेत्रों में रात भर अंधेरा छाया रहा। पूर्व पार्षद ने आरोप लगाते हुए नगर पालिका को कटघरे में खड़ा किया। उन्होंने ने कहा कि परिषद ने टेंडर नहीं निकाले जबकि सड़क के किनारे बाल बन जाते तो सड़क नहीं बहती।
विदिशा में शनिवार की रात्री में लगभग ढेड घंटे तक झमाझम बारिश हुई जिससे कई बस्तीयॉ जल मग्न हो गई । बारिश ने एक सीसी रोड और बिजली के खंबो को तक नहीं छोडा । पानी का बहाब में सडक बह गई और विधुत पोल भी उखड गये । बारिश के चलते विधुत सप्लाई बंद के कारण कोई हादसा नहीं हुआ लेकिन लोग जरूर परेशान होते रहे। शहर के करैयाखेडा रोड का निर्माण लगभग 5 वर्ष पूर्व एक रसूकदार ठेकेदार ने सड़क निर्माण कराया था। शहरी क्षेत्र में सीसी और ग्रामीण क्षेत्र में डामरीकरण होना था। निलांस कम्पनी द्वारा लगभग 60 से 70 लाख रुपए की लागत से सडक का बनाई गई थी । जिसके अंतर्गत 1 किमी सीसी रोड और बाकी 16 किमी डामर हुआ था । बीती रात में तेज बारिश के चलते करैया खेडा बस्ती में पानी का भराव हो गया था वहीं नाले में पानी के बहाव ने घटिया सडक की पोल खोल कर रख दी और इसकी के चलते बिजली के खंबा भी धराशयी हो गया । जिससे विधुत सप्लाई व्यवस्था ठप हो गई।
पूर्व पार्षद ने लगाए नपा पर भेदभाव के आरोप
रविवार की सुवह वार्डवासियों ने पूर्व पार्षद ब्रजेन्द्र वर्मा को मौके पर बुलाया । सुभाष नगर , बंटी नगर और करैयाखेडा रोड के बंशिदो ने पूर्व पार्षद पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाये और आक्रोषित वार्ड वासिंयों ने पार्षद को खरीखोटी सुनाई । उन्होने कहा कि सडक के निर्माण में लापरवाही बरती गई लेकिन पॉच साल पार्षद रहने के दौरान इस गंभीर समस्या पर ध्यान नहीं दिया गया । राजेश लोधी का कहना था कि कई वार इसकी शिकायत की थी कि सडक के किनारे पर बनी सुरक्षा दिवाल पानी के बहाव में बह सकती है लेकिन इस ओर ध्यान नहीं दिया । इसका परिणाम कहे कि जरा सी बारिश में सडक उखड गई । वहीं पूर्व पार्षद ब्रजेंद वर्मा का कहना है कि नगरपालिका अधिकारी ने उपयंत्री रजक को मौके पर भेजा है उन्होने शीघ्र सुरक्षा बाल उठाने का आश्वासन दिया है ब्रजेन्द्र ने नगरपालिका पर आरोप लगाते हुए कहा कि परिषद में इस मुददे पर लिखित और मौखित रूप से कार्य कराने की मांग की थी लेकिन नगरपालिका के उदासिनता के चलते परिषद के द्वारा टेंडर जारी नहीं किये गये इसकी का परिणाम कहे कि बारिश में सडक बह गई । उन्होने कहा कि सीएमओ ने आश्वासन दिया है कि अवाजाही प्रभावित नहंी होगी और शीघ्र निर्माण कार्य कराया जायेगा ।
इनका कहना
जानकारी मिली थी कि करैयाखेड़ा रोड किनारे की बाल वह गई है। इजी. को भेजकर मौका मुआयना लिया। जिसमें बाल नीचे धसकने के कारण सड़क क्षतिग्रस्त हुई है। स्टीमेट बनवा लिया गया है। एक दो दिन में सड़क दुरूस्त करा दी जाएगी।
सीपी राय मुख्य नगर पालिका अधिकारी
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved