• img-fluid

    समुद्र के अंदर ही दुश्मन के शिप-सबमरीन को तबाह कर देगी तारपीडो, DRDO द्वारा विकसित हथियार की देखें ताकत

  • June 06, 2023

    नई दिल्ली। देश में ही अत्याधुनिक हथियारों के निर्माण की दिशा में एक बड़ी सफलता मिली है। दरअसल डीआरडीओ द्वारा विकसित किए गए टॉरपीडो का परीक्षण सफल रहा है। इस हैवीवेट टॉरपीडो ने सफलतापूर्वक पानी के भीतर अपने लक्ष्य पर निशाना साधा। भारतीय नौसेना ने बयान जारी कर कहा है कि ‘भारतीय नौसेना और डीआरडीओ के लिए यह बड़ी उपलब्धि है। टॉरपीडो ने सटीकता से पानी के अंदर अपने लक्ष्य को भेदा।’ नौसेना ने कहा कि यह आत्मनिर्भरता के तहत भविष्य के लिए हमारी युद्धक तैयारियों के प्रति समर्पण दिखाता है।


    आईएनएस विक्रांत पर बीते हफ्ते हुई थी हेलीकॉप्टर की लैंडिंग

    उल्लेखनीय है कि बीते हफ्ते ही भारत को एक और उपलब्धि हासिल हुई थी। दरअसल एमएच60 रोमियो हेलीकॉप्टर ने स्वदेश निर्मित एयरक्राफ्ट कैरियर आईएनएस विक्रांत पर सफलतापूर्वक लैंडिंग की थी। नौसेना ने कहा कि नेवल वारशिप का हेलीकॉप्टर के साथ इंटीग्रेशन एंटी सबमरीन लड़ाई और फ्लीट को सहयोग करने की दिशा में बड़ा कदम है। इससे पानी में भारत की युद्धक क्षमताओं में इजाफा होगा और साथ ही मेरीटाइम गतिविधियों को मॉनिटर भी किया जा सकेगा।

    भविष्य के युद्धों में नौसेना की ताकत अहम साबित होगी, ऐसे में सबमरीन की भूमिका भी बढ़ेगी। सबमरीन के इस्तेमाल के मुकाबले के लिए टॉरपीडो अहम साबित होंगे। यह हथियार पानी के भीतर कुछ ही सेकेंड में दुश्मन की सबमरीन को निशाना बनाने की ताकत रखते हैं। ऐसे में भारत द्वारा विकसित टॉरपीडो का सफल परीक्षण भारत की युद्धक तैयारियों के लिहाज से बेहद अहम है।

    Share:

    कल विधायक ने व्यापारियों के दुखड़े सुने तो अब, दो केंद्रीय मंत्री आकर सरकारी योजनाओं का बखान करेंगे

    Tue Jun 6 , 2023
    अब व्यापारियों की याद आई भाजपा को… इंदौर।  चुनाव (election) आते ही जनता की जनसंपर्क अभियान (public relations campaign) के माध्यम से सुध लेना शुरू हो गया है। सरकार ने अब तक कारोबारियों और व्यापारियों की सुध नहीं ली। कल क्षेत्र क्रमांक 3 में व्यापारियों की मीटिंग के दौरान मौजूद व्यापारियों ने बाजार में आ […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved