img-fluid

फटे-पुराने कपड़े, हाथ में महंगा फोन, RPF ने मोबाइल का लॉक खोलने को कहा- तो…

January 07, 2025

आगरा: यात्रियों को सुरक्षित और सुविधाजनक सफर कराना रेलवे की प्राथमिकता है. इसी दिशा में आरपीएफ कर्मी लगातार रेलवे स्‍टेशनों और ट्रेनों में गश्‍त कर रहे थे. उसी दौरान एक यात्री फटे पुराने कपड़े पहने हुए स्‍टेशन में टहल रहा था. कई ट्रेनें आकर जा रही थीं लेकिन वो यात्री वहीं घूम रहा था. उसके हाथ में महंगा मोबाइल देखकर आरपीएफ को शक हुआ, तो उसे रोका और नाम पूछा. पूछताछ करने के बाद उससे मोबाइल का लॉक खोलने को कहा. इसके बाद पूरा राज खुल गया. उसे गिरफ्तार कर लिया गया.

आरपीएफ यात्रियों को सुरक्षित सफर करने के लिए ऑपरेशन यात्री सुरक्षा चला रहा है. क्राइम विंग आगरा एवं जी.आर.पी. आगरा छावनी द्वारा चेकिंग के दौरान प्‍लेटफार्म नंबर एक पर झांसी छोर से आगे रोलिंग हट के पास से समय 12:10 बजे यात्री चहल कदमी करते हुए दिखा. आरपीएफ और जीआरपी ने उसे रुकने का इशारा किया. पहले वो भागने की कोशिश करने लगा. आरपीएफ ने भागकर पकड़ लिया. पूछताछ करने के दौरान उसके हाथ में महंगा मोबाइल था. जबकि कपड़े फटे पुराने पहने हुआ था.


शक होने पर आरपीएफ ने मोबाइल का लॉक खोलने को कहा. वो खोल नहीं पाया. पासवर्ड भूलने का बहाना बनाने लगा. सख्‍ती बरतने पर वो टूट गया और सच्‍चाई सामने आ गयी. उसने बताया कि यह मोबाइल चोरी का है. रोजाना स्‍टेशन में आकर कई मोबाइल चोरी या झपट कर ले जाता हूं. रात में सबसे ज्‍यादा झपटमारी करता था. गिरफ्तारी वाली रात केवल एक मोबाइल चोरी कर पाया था और चोरी करने की फिराक में था.

जीआरपी और जीआरपी यह पता लगाने की कोशिश कर रही थी कि मोबाइल चोरी अकेले करता था या फिर पूरा गिरोह काम कर रहा था. साथ ही, चोरी के मोबाइल किसे बेचता था, यह भी पता लगाने की कोशिश की जा रही है. आरपीएफ लगातार इस तरह के अभियान चलाता रहेगा.

Share:

अतुल सुभाष की मां को क्यों नहीं मिली पोते की कस्टडी? कोर्ट ने खारिज की याचिका

Tue Jan 7 , 2025
डेस्क: बेंगलुरु में टेक एक्सपर्ट अतुल सुभाष की मौत के बाद अब उनका परिवार उनके 4 साल के मासूम बेटे की कस्टडी के लिए लड़ाई लड़ रहा है. अतुल सुभाष की मां ने इसे लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी. हालांकि कोर्ट ने इस पर विचार करने से ही इनकार कर दिया. मंगलवार […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved