नई दिल्ली। आज के इस आधुनिक युग में टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में एक से बढ़कर एक कार लॉन्च हो रही है। अब पुणे बेस्ड स्टार्टअप torque मोटरसाइकल्स भी जल्द ही नई इलेक्ट्रिक बाइक Tork T6X लॉन्च करने वाली है। टॉर्क कंपनी की अपकमिंग इलेक्ट्रिक बाइक का मुकाबला रिवॉल्ट आरवी400 जैसी बेस्ट सेलिंग इलेक्ट्रिक बाइक से होगा। तो चलिए, आज हम आपको अगले साल लॉन्च होने वाली टॉर्क टी6एक्स इलेक्ट्रिक बाइक के संभावित लुक और फीचर्स के साथ बैटरी रेंज की डिटेल्स बताते हैं।
लुक और डिजाइन काफी स्पोर्टी
Tork T6X इलेक्ट्रिक मोटरसाइकल को सबसे पहले साल 2016 में ही शोकेस किया गया था और बीते 2 साल के दौरान कई बार इसकी टेस्टिंग की झलक भी दिखी है। हाल ही में इसकी एक और इमेज मीडिया रिपोर्ट्स में सामने आई, जो कि प्रोडक्शन रेडी मॉडल की तरह दिखता है। नेकेड और स्पोर्टी लुक वाली यह इलेक्ट्रिक बाइक भले कैमोफ्लाज में हो, लेकिन देखने में काफी शानदार प्रतीत होती है। इसमें नए स्टाइल की फ्यूल टैंक के साथ ही शानदार रियर और फ्रंट डिजाइन दिखते हैं, जिनमें त्रिकोणीय हेडलैंप, फॉक्स रेडिएटर गार्ड, स्प्लिट सीट, अलॉय व्हील्ज और टेलिस्कोपिक फ्रंट फॉर्क्स हैं।
अच्छी बैटरी रेंज और स्पीड!
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो Torque T6X इलेक्ट्रिक बाइक में ज्यादा बड़ी बैटरी देखने को नहीं मिलेगी, लेकिन इसकी बैटरी रेंज सिंगल चार्ज पर 100 किलोमीटर तक की हो सकती है। वहीं स्पीड की बात करें तो टॉर्क टी6एक्स की टॉप स्पीड 100 किलोमीटर प्रति घंटे तक की हो सकती है। माना जा रहा है कि टॉर्क मोटरसाइकल कंपनी अपनी इलेक्ट्रिक बाइक को काफी सारे लेटेस्ट फीचर्स के साथ पेश कर सकती है और इसकी संभावित कीमत 1.5 लाख रुपये के आसपास हो सकती है। फिलहाल भारत में रिवॉल्ट आरवी400 जैसी इलेक्ट्रिक बाइक की खूब बिक्री होती है, जिसकी कीमत 90,799 रुपये और सिंगल चार्ज पर बैटरी रेंज 150 km तक की है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved