• img-fluid

    ये है दुनिया का सबसे ‘जहरीला गार्डन’, जहां सांस लेने से हो जाती है मौत!

  • November 29, 2021

    यूके। यूनाइटेड किंगडम (United Kingdom) के नॉथंबरलैंड (Northumberland) में स्थित इस बगीचे का नाम ‘अलन्विक पॉइजन गार्डन ‘ (The Alnwick Poison Garden) है। आश्चर्य की बात यह है कि यह गार्डन इंग्लैंड के सबसे सुंदर आकर्षणों में एक(The Gardens One of England’s Most Beautiful Attractions) है. यहां के मैनीक्योर (manicure) किए गए टॉपियर, रंग-बिरंगे पौधे, खुशबूदार गुलाब तथा कैस्केडिंग फव्वारे(Topiers, colorful plants, fragrant roses and cascading fountains) लोगों को अपनी तरफ आकर्षित करते हैं.
    इस बगीचे को ‘जहर गार्डन’ के नाम से भी जाना जाता है. ऐसा कहा जाता है कि इस बगीचे में सांस लेने से इंसान की मौत हो जाती है. बड़ी बात ये है कि इस बगीचे के बाहर साफ-साफ लिखा है ‘जहरीला गार्डन’. इसके अलावा इस बगीचे में कभी भी लोगों को अकेले ना जाने की सलाह दी जाती है. माना जाता है कि, अगर बागीचे में जाने के बाद जरा सी भी चुक हो जाए तो आपकी जान जा सकती है. बागीचे में घुसने से पहले मेन गेट पर चेतावनी के तौर पर खतरे का निशान बनाया गया है.



    इस जहरीले गार्डन में कुछ पौधे घातक होने के साथ ही बेहद खूबसूरत हैं. वो इतने शानदार दिखते हैं कि उनके हार्मफुल होने की कल्पना करना भी मुश्किल है. कई पौधों के जहरीले गुणों और उपयोगिता के बारे में यहां जानकारी भी दी गई है. भांग, कोका अफीम पोस्ता, सोमनिफरम, अरंडी, समेत कई पौधे यहां लगाए गए हैं. गार्डन में करीब सालभर में 800,000 टूरिस्ट आते हैं.
    अलन्विक गार्डन की सीमाओं पर काले लोहे के दरवाजे लगे हैं, जिन पर साफ-साफ लिखा है कि फूलों को सूंघना तथा तोड़ना मना है. इस बगीचे में जाने के बाद अगर किसी ने जरा सी भी चूक की तो उसकी जान जाना लाजिमी है. बता दें कि यह बगीचा 100 कुख्यात हत्यारों का घर है. लगभग 14 एकड़ क्षेत्र में फैले इस बागीचे में करीब 700 जहरीले पौधे हैं. घूमने के दौरान गाइड इन पेड़ों के जहरीले गुणों के बारे में बताते हुए आगे बढ़ते हैं. बताया जाता है कि, इन जहरिलें पौधों का इस्तेमाल शाही दुश्मनों को हराने के लिए किया जाता था.इसी कारण बागीचे के दरवाजे के बाहर 24 घंटे सुरक्षाकर्मी खड़े रहते हैं.

    Share:

    MP: अमेजन जैसे बड़े शॉपिंग प्लेटफॉर्म पर बिक रहा था जहरीला पदार्थ, सल्फास मंगवा कर की खुदकुशी

    Mon Nov 29 , 2021
    भोपाल । ऑनलाइन प्लेटफॉर्म (online platform) अमेजन (Amazon) जैसे बड़े शॉपिंग स्‍थल पर सल्फास (sulfas) जैसा जहरीला पदार्थ बिक रहा था, जो अब मध्य प्रदेश में विवाद का कारण बना हुआ है । दरअसल, 25 जुलाई को एक युवक ने अमेजन (amazon shopping platform) से अपने लिए सल्फास मंगवाया था । इसके बाद उसने उस […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved