यूके। यूनाइटेड किंगडम (United Kingdom) के नॉथंबरलैंड (Northumberland) में स्थित इस बगीचे का नाम ‘अलन्विक पॉइजन गार्डन ‘ (The Alnwick Poison Garden) है। आश्चर्य की बात यह है कि यह गार्डन इंग्लैंड के सबसे सुंदर आकर्षणों में एक(The Gardens One of England’s Most Beautiful Attractions) है. यहां के मैनीक्योर (manicure) किए गए टॉपियर, रंग-बिरंगे पौधे, खुशबूदार गुलाब तथा कैस्केडिंग फव्वारे(Topiers, colorful plants, fragrant roses and cascading fountains) लोगों को अपनी तरफ आकर्षित करते हैं.
इस बगीचे को ‘जहर गार्डन’ के नाम से भी जाना जाता है. ऐसा कहा जाता है कि इस बगीचे में सांस लेने से इंसान की मौत हो जाती है. बड़ी बात ये है कि इस बगीचे के बाहर साफ-साफ लिखा है ‘जहरीला गार्डन’. इसके अलावा इस बगीचे में कभी भी लोगों को अकेले ना जाने की सलाह दी जाती है. माना जाता है कि, अगर बागीचे में जाने के बाद जरा सी भी चुक हो जाए तो आपकी जान जा सकती है. बागीचे में घुसने से पहले मेन गेट पर चेतावनी के तौर पर खतरे का निशान बनाया गया है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved