लेक्सिंगटन। अमेरिका की युवा महिला टेनिस खिलाड़ी कोको गॉफ ने एक बार फिर से शानदार प्रदर्शन करते हुए यहां जारी टॉप सीड ओपन के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है।
गॉफ ने बुधवार देर रात खेले गए प्री क्वार्टरफाइनल में दूसरी वरीय आर्यन सबालेंका को हराकर पहली बार डब्ल्यूटीए क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।
गॉफ ने दो घंटे 48 मिनट तक चले मुकाबले में सबालेंका को 7-6(4), 2-6, 6-4 से शिकस्त दी।
मैच जीतने के बाद गॉफ ने कहा, “मैच में तीन घंटों तक अपना सर्वश्रेष्ठ टेनिस खेलना असंभव है। पूरे मैच के दौरान अपना स्तर ऊंचा रखना काफी कठिन था। लेकिन यही टेनिस है, जोकि विभिन्न परिस्थितियों में खेला रहा है और फिर से टूर की वापसी हो रही है।”
क्वार्टरफाइनल में अब गॉफ का सामना ट्यूनिशिया की उभरती हुई खिलाड़ी ओनस जेबुर से होगा। जेबुर ने एक अन्य मुकाबले में क्वालीफायर ओल्गा गोर्वोत्सोवा को 3-6, 6-2, 6-4 से हराया। (एजेंसी, हि.स.)
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved