• img-fluid

    टॉप सीड ओपन: क्वार्टर फाइनल में सेरेना उलटफेर का शिकार

  • August 15, 2020

    न्यूयॉर्क। कोरोनावायरस के चलते एक लंबे ब्रेक के बाद कोर्ट पर वापसी कर रहीं स्टार टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स यहां टॉप सीड ओपन के क्वार्टर फाइनल में उलटफेर का शिकार बन गई हैं।

    सेरेना को अमेरिका की ही शेल्बी रोजर्स ने 1-6 6-4 7-6 (5) से हराकर बाहर कर दिया। इसी के साथ रोजर्स ने सेमीफाइनल में पहुंचने के साथ अपने कैरियर की सबसे बड़ी जीत भी दर्ज की।

    बारिश के चलते देरी से शुरू हुए इस मैच में सेरेना ने शानदार शुरुआत की और सिर्फ 26 मिनट में पहला सेट अपने नाम कर लिया। लेकिन विश्व कि 116वें नंबर की रोजर्स ने खुद को ठंडा रखते हुए आखिर के दो सेट में शानदार वापसी की।

    मैच के बाद रोजर्स ने कहा, “यह हर बच्चे का सपना होता है, जब वे उनके (सेरेना) खेल को देख रहे होते हैं और ऐसा कुछ करने में सक्षम होते हैं। अजीब परिस्थितियां। अजीब सैटिंग। लेकिन एक जीत एक जीत है। मुझे पता है हम सभी यहां खेलकर खुश हैं।”

    सेमीफाइनल में रोजर्स का मुकाबला स्विट्जरलैंड की जिल टेचमैन से होगा।

    सेरेना को उम्मीद थी कि यह टूर्नामेंट उन्हें 31 अगस्त से शुरू हो रहे यूएस ओपन से पहले अच्छी फॉर्म हासिल करने में मदद करेगा। लेकिन इस हफ्ते उनके तीनों मैच तीन सेट में खतम हुए और 23 बार की ग्रैंडस्लैम विजेता सेरेना को पता है कि अगर उन्हें फ्लशींग मीडोज में अपना 24 वां खिताब जीतना है तो उन्हें अभी बहुत काम करना पड़ेगा।

    सेरेना ने कहा, “मैं बेहतर खेल सकती थी, मुझे लगता है कि इस मैच से मैं यही मुख्य चीज सीख सकती हूं। मैंने अप्रत्याशित गलतियां कर के मैच में अपने आप के लिए मुश्किल बना ली।”

    दिन के अन्य क्वार्टर फाइनल में, 16 वर्षीय कोको गौफ ने ओन्स जैबेर को 4-6 6-4 6-1 से पराजित किया और अब सेमीफाइनल में उनका सामना अमेरिका की ही जेनिफर ब्रैडी से होगा। (एजेंसी, हि.स.)

    Share:

    बायर्न म्यूनिख ने बार्सिलोना पर दर्ज की ऐतिहासिक जीत, क्वार्टरफाइनल में 8-2 से हराया

    Sat Aug 15 , 2020
    लिस्बन। जर्मनी के पेशेवर फुटबॉल क्लब बायर्न म्यूनिख ने शुक्रवार को चैंपियंस लीग क्वार्टर फाइनल में पांच बार की चैंपियन बार्सिलोना को 8-2 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। बार्सिलोना के खिलाफ चैंपियंस लीग में पहली बार मैच के पहले भाग में चार गोल किए गए। वर्ष 1946 में कोपा डेल रे के अंतिम 16-मैच […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved