डेस्क: आजकल ऐप्स का इस्तेमाल काफी ज्यादा बढ़ गया है. चैटिंग से लेकर वीडियो कॉल और पेमेंट करने तक यूजर्स कई सोशल मीडिया (Social Media) ऐप्स पर निर्भर रहते हैं. जिसमें वाट्सऐप (WhatsApp) , फेसबुक और इंस्टाग्राम जैसे लोकप्रिय सोशल मीडिया ऐप्स शामिल हैं. खासतौर पर कोरोनाकाल से इन ऐप्स का इस्तेमाल पहले से ज्यादा हो गया है. इसी के साथ ऐप्स पर धोखाधड़ी भी बढ़ती जारी है.
यूजर्स के डेटा को सिक्योर रखने के लिए दिग्गज सोशल ऐप्स कई तरह के सिक्योरिटी फीचर्स (Safety Features) ऑफर करती है. वाट्सऐप यूजर्स की चैट्स को सिक्योर रखने के लिए एंड टू एंड एन्क्रिप्शन का इस्तेमाल करता है. इसके अलावा, फेसबुक और उसका फोटो शेयरिंग ऐप्स भी कई अलग-अलग तरह के सेफ्टी फीचर्स ऑफर करते हैं. ऐसे में अगर आप भी अपना डेटा सिक्योर रखना चाहते हैं तो आप डिटेल में इन फीचर्स के बारे में जान सकते हैं.
वाट्सऐप यूजर्स को न केवल उनकी चैट बल्कि उनकी प्रोफाइल पिक्चर और स्टेटस अपडेट को सुरक्षित बनाने के लिए कई फीचर्स ऑफर करता है. शुरुआत के लिए, आप यह सुनिश्चित करने के लिए प्लेटफार्म पर टू स्टेप ऑथेंटिकेशन इनेबल कर सकते हैं कि किसी को भी आपकी प्रोफाइल का एक्सेस न मिलें. आप अपने लास्ट सीन, अबाउट, प्रोफाइल फोटो और स्टेटस को उन सभी से हाइड कर सकते हैं जिन्हें आप नहीं जानते हैं.
फेसबुक के सेफ्टी फीचर्स
फेसबुक यूजर्स को अपने प्लेटफॉर्म पर कई सारे सिक्योरिटी फीचर्स ऑफर करता है ताकि उनकी सभी पर्सनल जानकारी सभी से सुरक्षित रहे. यूजर्स अपने डेटा और प्रोफाइल को प्रोटेक्ट कर सकते हैं. अपने अकाउंट को सिक्योर करने के लिए यूजर्स टू स्टेप ऑथेंटिकेशन इनेबल कर सकते हैं कि आपकी प्रोफाइल को कोई भी एक्सेस नहीं कर सकता है. इसके अलावा, प्रोफाइल को लॉक करके आप उन लोगों को भी लिमिटेड कर सकते हैं जो आपकी पोस्ट देख सकते हैं, आपसे कॉन्टैक्ट कर सकते हैं और प्लेटफॉर्म पर आपको ढूंढ सकते हैं.
इंस्टाग्राम के सेफ्टी फीचर्स
इंस्टाग्राम दुनिया में सबसे लोकप्रिय वीडियो और फोटो शेयरिंग प्लेटफॉर्म में से एक है. मेटा के दूसरे प्लेटफार्मों की तरह, इंस्टाग्राम भी यूजर्स को सिक्योरिटी फीचर्स ऑफर करता है ताकि लोग अपने अकाउंट की जानकारी को दूसरे यूजर्स से सुरक्षित रख सकें. टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन या 2FA सिक्योरिटी फीचर्स में एक सबसे खास है. इंस्टाग्राम यूजर्स को अपनी प्रोफाइल को प्राइवेट करने का फीचर देता है. जिसे इनेबल करके आप अपनी प्रोफाइल को लिमिटेड यूजर्स तक की ओपन रख सकते हैं.
इसके अलावा, यूजर्स चाहें तो अपने एक्टिविटी स्टेटर को डिसेबल कर सकते हैं ताकि कोई यह न देखे कि आप ऐप पर कब एक्टिव हैं. आप किसी पोस्ट या स्टोरी पर कमेंट्स सेक्शन को बंद भी कर सकते हैं. इसी तरह, आप अपनी स्टोरी को स्पेसिफिक अकाउंट से छिपा सकते हैं और यह भी निर्धारित कर सकते हैं कि इन अकाउंट के यूजर्स आपकी स्टोरी शेयर कर सकते हैं या नहीं. इसके साथ ही, आप उन पोस्ट को भी चुन सकते हैं जिनमें लोग आपको टैग करते हैं. यह आपकी प्रोफाइल को आपकी सहमति के बिना पब्लिक पोस्ट में डिस्प्ले होने से रोकेगा.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved