img-fluid

इस योजना में देश की टॉप 500 कंपनियां दे रही इंटर्नशिप, 24 घंटे में हुए डेढ़ लाख से ज्यादा रजिस्ट्रेशन

October 15, 2024

नई दिल्ली। पिछले दिनों सरकार ने ‘प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना’ (‘Prime Minister Internship Scheme’) का ऐलान किया और इससे संबंधित पोर्टल भी लॉन्च (Portal also launched) किया गया. इंटर्नशिप योजना का पोर्टल लॉन्च किए जाने के बाद 24 घंटे के अंदर ही रजिस्ट्रेशन करने वाले कैंडिडेट्स (Number of registration candidates) की तादाद 1,55,109 हो गई. सरकार से जुड़े सूत्रों ने बताया, “देश की टॉप 500 कंपनियां (Top 500 companies of the country) इंटर्नशिप के मौके दे रही हैं. अब तक जुबिलेंट फूडवर्क्स, मारुति सुजुकी इंडिया, आयशर मोटर लिमिटेड, लार्सन एंड टूब्रो लिमिटेड, मुथूट फाइनेंस और रिलायंस इंडस्ट्रीज जैसी 193 कंपनियों ने इंटर्नशिप ऑफर किया है. इनमें प्राइवेट सेक्टर की टॉप कंपनियां शामिल हैं।


विपक्ष ने उठाए सवाल
विपक्ष जिस मुद्दे पर जोर दे रहा है, उनमें से एक है बेरोजगारी और युवाओं के लिए मौकों की कमी. इस योजना का ऐलान निर्मला सीतारमण ने अपनी बजट स्पीच में रोजगार के मौकों को बढ़ावा देने की सरकार की पहल के तहत की थी. इस पहल के साथ सरकार ने प्रतिभा की तलाश कर रही कंपनियों और मौकों की तलाश कर रहे युवाओं के बीच एक पुल का निर्माण किया है।

युवाओं को कहां मिलेगा मौका?
इंटर्नशिप की अपॉर्चुनिटीज 24 सेक्टर्स से जुड़ी हैं, जिनमें सबसे ज्यादा हिस्सा तेल, गैस और ऊर्जा सेक्टर में है, उसके बाद ट्रैवल और हॉस्पिटैलिटी, ऑटोमोटिव, बैंकिंग और वित्तीय सेवाएं आदि हैं. ऑपरेशन मैनेजमेंट, प्रोडक्शन और मेन्युफैक्चरिंग, रखरखाव, बिक्री और विपणन सहित 20 से ज्यादा फील्ड्स में युवाओं के सामने इंटर्नशिप का मौका है। इंटर्नशिप करने की चाहत रखने वालों के लिए देश भर में मौके मिलेंगे. 37 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 737 जिलों में उपलब्ध कराए गए हैं।

पीएम इंटर्नशिप के लिए कौन आवेदन करें और कौन नहीं?
12वीं के बाद ऑनलाइन या डिस्टेंस से पढ़ाई कर रहे छात्र इंटर्नशिप प्रोग्राम के लिए आवेदन कर सकते हैं. आवेदकों की उम्र 21 से 24 वर्ष की बीच ही होनी चाहिए. 24 वर्ष से अधिक उम्र वाले उम्मीदवार आवेदन न करें. जिन युवाओं के परिवार की सालाना आय 8 लाख से अधिक है या परिवार का कोई सदस्य स्थाई सरकारी नौकरी करता है या IIT, IIM, IISER, NID, IIIT, NLU जैसे बड़े संस्थानों से ग्रेजुएशन किया है तो वे आवेदन नहीं कर सकते।

Share:

बच्चों की खांसी-ज़ुकाम को ऐसे करें दूर, यह घरले उपाय होंगे लाभकारी

Tue Oct 15 , 2024
बदलते मौसम (changing weather) के कारण छोटे बच्चों को खांसी-ज़ुकाम (Cough and cold) और कई समस्‍या हो सकती है । लेकिन ये दिक्कत बच्चों को परेशान बहुत करती है और उनकी दिक्कत देखकर पेरेंट्स भी काफी परेशान होने लगते हैं। एक ओर खांसी-ज़ुकाम जैसी दिक्कत के लिए पेरेंट्स(Parents) बच्चे को लेकर डॉक्टर के पास जाना […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved