img-fluid

Flipkart Sale में टॉप 5 स्मार्ट टीवी पर मिल रहा है धांसू डिस्काउंट, मात्र 999 रुपये में लाइए घर

September 24, 2022

नई दिल्ली: Flipkart Big Billion Days Sale 2022 और Amazon इंडिया की ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल शुक्रवार से सभी के लिए लाइव हो गई है. खास बात यह है कि इस सेल के तहत स्मार्टफोन, स्मार्टवॉच, टीवी और लैपटॉप सहित कई डिवाइसेज पर 80 प्रतिशत तक की छूट मिल रही है. वहीं, फ्लिपकार्ट अपने नए यूजर्स को सेल के दौरान साइन अप करने पर 100 रुपये का डिस्काउंट भी दे रहा है.

साथ ही एक्सिस और आईसीआईसीआई बैंक के कस्टमर्स अपनी खरीदारी पर 10 फीसदी का इंस्टेंट डिस्काउंट पा सकते हैं. अगर आप नया स्मार्ट टीवी खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके लिए अभी अच्छा मौका है, क्योंकि आप इस सेल के तहत बंपर डिस्काउंट पा सकते हैं. ऐसे में आज हम आपको बताएंग टॉप ब्रांड्स के स्मार्ट टीवी, जिसे आधे से कम कीमत पर खरीदा जा सकता है.

कोडाक 7XPRO सीरीज एचडी रेडी एलईडी स्मार्ट एंड्रॉयड टीवी: KODAK 7XPRO Series 80 cm (32 inch) HD Ready LED Smart Android TV सेल में 8,999 रुपये में यूजर्स के लिए उपलब्ध है. जबकि इसकी असली कीमत फ्लिपकार्ट पर 18,499 रुपये है. अगर आप एक्सचेंज ऑफर का इस्तेमाल करते हैं तो 8 हजार रुपये तक सेव सकते हैं और टीवी को 999 रुपये में घर लेकर जा सकते हैं.


मोटोरोला रेवोऊ 2 एचडी रेडी एलईडी स्मार्ट एंड्रॉयड टीवी: फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज सेल में यह टीवी महज 10,999 रुपये में बेचा जा रहा है. जबकि इसकी कीमत 20 हजार रुपये है. खास बात यह है कि Axis Bank या ICICI Bank के कार्ड्स से पेमेंट करके आप 1,100 रुपये और सेव कर सकते हैं. साथ ही पुराने टीवी के बदलें एन इसे खरीदकर 9 हजार रुपये की छूट पा सकते हैं. तब आपके लिए इस टीवी की कीमत 899 रुपये उपलब्ध हो सकती है.

iFFALCON एचडी रेडी एलईडी स्मार्ट एंड्रॉयड टीवी: इस वक्त Flipkart Big Billion Days Sale में यह टीवी 8,499 रुपये में मिल रहा है. बैंक ऑफर के साथ यह 7,650 रुपये में मिलेगा. इस टीवी में 32-इंच की HD Ready स्क्रीन, 16W स्पीकर आउटपुट, Dolby Audio सपोर्ट और HDR सपोर्ट मिलता है. इस टीवी डील में दिए जा रहे हैं एक्सचेंज ऑफर की मदद से आप टीवी पर 8 हजार रुपये तक का डिस्काउंट और पा सकते हैं और आपके लिए टीवी की कीमत 999 रुपये हो जाएगी.

थॉमसन 9A सीरीज एचडी रेडी स्मार्ट एंड्रॉयड टीवी: Flipkart Big Billion Days Sale में इस स्मार्ट टीवी के ऊपर 37% के डिस्काउंट मिल रहा है. 14,499 रुपये की कीमत वाले इस स्मार्ट टीवी को आप 8,999 रुपये में खरीद सकते हैं. 32-इंच के डिस्प्ले वाले इस टीवी को अगर आप अपने पुराने टीवी के बदले में खरीदते हैं तो आप 8 हजार रुपये सेव कर सकते हैं.

Share:

केरल में हेलमेट लगाकर बसें चला रहे ड्राइवर

Sat Sep 24 , 2022
हिंसक घटनाओं में 170 लोग गिरफ्तार, 368 हिरासत में तिरुवनंतपुरम। पॉपुलर फ्रंट (Popular Front) की ओर से शुक्रवार को बुलाए केरल बंद (Kerala Bandh) के दौरान कई क्षेत्रों से हिंसा (Violence) हुई। अब वायरल (Viral) हो रहे वीडियो में ड्राइवर (Driver) हेलमेट (Helmet) लगाकर बस चला (Bus drive) रहा है। दरअसल, प्रदर्शन के दौरान हिंसा […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved