img-fluid

टॉप-10 कंपनियों में से 6 के एमकैप में 86,684 करोड़ रुपये का इजाफा

October 26, 2020

– आरआईएल को 42,567.02 करोड़ रुपये का हुआ घाटा

नई दिल्ली। देश की शीर्ष 10 कंपनियों में से 6 के एमकैप (बाजार पूंजीकरण) में पिछले हफ्ते कुल 86,683.71 करोड़ रुपये की बढ़ोत्तरी हुई है। इस दौरान एचडीएफसी और एचडीएफसी बैंक के एमकैप में सबसे ज्‍यादा वृद्धि दर्ज की गई है। इनके बाद आईसीआईसीआई बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, भारती एयरटेल और एचसीएल टेक्नोलॉजीज का स्थान रहा है। हालांकि, आरआईएल को इस दौरान 42,567.02 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है।

पिछले हफ्ते रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल), टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस), हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (एचयूएल) और इंफोसिस के एमकैप में गिरावट देखी गई है। हालांकि, इस दौरान देश के निजी क्षेत्र के अग्रणी बैंक, एचडीएफसी बैंक का एमकैप 20,198.59 करोड़ रुपये बढ़कर 6,80,092.72 करोड़ रुपये हो गया। वहीं, एचडीएफसी के एमकैप में 18,146.58 करोड़ रुपये की वृद्धि देखी गई और ये बढ़कर 3,70,132.82 करोड़ रुपये हो गया।

इसी तरह भारती एयरटेल का एमकैप 17,894.22 करोड़ रुपये बढ़कर 2,9,962.13 करोड़ रुपये, आईसीआईसीआई बैंक का एमकैप 14,415.27 करोड़ रुपये बढ़ाकर 2,87,490.70 करोड़ रुपये, कोटक महिंद्रा बैंक का एमकैप 9,204.18 करोड़ रुपये बढ़कर 2,73,760.15 करोड़ रुपये और एचसीएल टेक्नोलॉजीज का एमकैप 6,824.87 करोड़ रुपये बढ़कर 2,31,272.11 करोड़ रुपये हो गया।

आरआईएल को 42,567.02 करोड़ रुपये का घाटा
इसके विपरीत, आरआईएल का बाजार पूंजीकरण 42,567.02 करोड़ रुपये घटकर 14,28,514.26 करोड़ रुपये पर आ गया है। इसी तरह टीसीएस का एककैप 28,536.89 करोड़ रुपये घटकर 10,08,059.39 करोड़ रुपये, इंफोसिस का एमकैप 2,385.23 करोड़ रुपये घटकर 4,77,906.02 करोड़ रुपये और हिंदुस्तान यूनिलीवर का बाजार पूंजीकरण 1,574.2 करोड़ रुपये घटकर 5,03,756.61 करोड़ रुपये रह गया है।

टॉप 10 कंपनियों में आरआईएल पहले पायदान पर
इसके बावजूद सेंसेक्‍स की शीर्ष 10 कंपनियों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले पायदान पर बनी रही और इसके बाद टीसीएस का स्थान रहा। इनके बाद क्रमश: एचडीएफसी बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, इंफोसिस, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, भारती एयरटेल और एचसीएल टेक्नोलॉजीज का स्थान रहा। वहीं, बीते हफ्ते सेंसेक्स में 702.52 अंक यानी 1.75 फीसदी की तेजी रही। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

भाजपा की विकास में रुचि नहीं, साजिश की पार्टी: अखिलेश

Mon Oct 26 , 2020
लखनऊ। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार ने साढ़े तीन साल तो समाजवादी पार्टी के कामों को अपना बताने में ही बिता दिए हैं। इस काम में उन्हें न कोई संकोच है और न ही लाज। कहने भर को भी वे अपनी एक भी योजना लागू नहीं कर सके। अखिलेश […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved