मुंबई। हमारे मुंह (Mouth) में करोड़ों बैक्टीरिया (Bacteria) हर समय मौजूद रहते हैं, इसमें से कुछ हमारे स्वास्थ्य (Health) के लिए फायदेमंद रहते हैं तो कुछ हमारी सेहत को बुरी तरह प्रभावित कर सकते हैं। बाथरुम में रखे हमारे टूथब्रश पर भी लाखों बुरे बैक्टीरिया (Bacteria) मौजूद होते हैं जो कि सिर्फ पानी से ब्रश धोने मात्र से साफ नहीं होते हैं, ऐसे में जब जब हम ब्रश का इस्तेमाल करते हैं तब तब ये हार्मफुल बैक्टीरिया (Bacteria) हमारे शरीर में जाने अनजाने में चले जाते हैं, जिससे की कई बार हमें बीमारियों का सामना करना पड़ता है और उसके इलाज में हमारा काफि पैसा खर्च हो जाता है। हम आपको आज इन सब समस्याओं के लिए एक सॉल्यूशन के बारे में बताने जा रहे हैं जिससे की आपके ब्रश के उपयोग से पहले और उपयोग के बाद उस पर किसी प्रकार का कोई भी जीवाणु या विषाणु न रहेगा। जी हां हम आपको बताने जा रहे हैं टूथब्रश सेनेटाइजर केश (Toothbrush sanitizer) के बारे में जिसके उपयोग से आप अपने ब्रश को हर तरह से सुरक्षित रख सकते हैं, और उसके उपयोग से आप खुद को जाने अनजाने में होने वाली बीमारियों से भी बचा सकते हैं।
यह टूथब्रश सैनिटाइज़र संक्रामक रोगों, मसूड़ों की बीमारी, गुहाओं और जानलेवा बीमारियों को रोकने के लिए बैक्टीरिया को मारती है! आपके टूथब्रश पर मौजूद 99.9% कीटाणुओं और बैक्टीरिया को खत्म कर देता है। टूथब्रश uv सैनिटाइज़र टूथब्रश डालने पर अपने आप चालू हो जाता है, और पाँच मिनट के बाद अपने आप बंद हो जाता है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved