• img-fluid

    ‘टूलकिट’ मामला: Sambit Patra और Raman Singh के खिलाफ FIR

  • May 20, 2021

    रायपुर। ‘टूलकिट’ मामले (‘Toolkit’ cases) में बीजेपी (BJP) के आरोपों पर पलटवार करते हुए कांग्रेस (Congress) ने छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह (Former Chief Minister of Chhattisgarh Raman Singh) और बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा (BJP national spokesperson Sambit Patra) के खिलाफ एफआईआर ( FIR) दर्ज कराई है. ये एफआईआर रायपुर के सिविल लाइन थाने में छत्तीसगढ़ NSUI प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा ने कराई है.
    दरअसल, कोरोना संकट के बीच राजनीतिक दलों में जुबानी जंग छिड़ी हुई है. बीजेपी की ओर से प्रवक्ता संबित पात्रा ने कांग्रेस पर आरोप लगाया है कि उनकी एक ‘टूलकिट’ के जरिए इस संकट के वक्त में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बदनाम करने की साजिश चल रही है. कांग्रेस ने इस आरोप को झूठा करार दिया और संबित पात्रा पर एफआईआर दर्ज करा दी.

    छत्तीसगढ़ NSUI की तरफ से पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह और बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है. बता दें कि टूलकिट मामले में एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा ने रायपुर के सिविल लाइन थाने में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद अब पुलिस ने शिकायत के आधार पर FIR दर्ज की है.



    FIR में एआईसीसी, IT रिसर्च सेल के लेटरहेड को जाली बताने और उस पर झूठी और मनगढ़ंत सामाग्री इंटरनेट मीडिया पर साझा करने के आरोप लगाए गए हैं. प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा ने कहा कि संबित पात्रा ने अपने ऑफिशियल टि्वटर हैंडल से कांग्रेस पार्टी के फर्जी लेटरहेड को शेयर किया. जबकि प्रदेश में सांप्रदायिक हिंसा भड़काने का प्रयास डॉक्टर रमन सिंह कर रहे हैं. इसको देखते हुए हमने कल शिकायत दर्ज कराई थी जिसपर आज FIR दर्ज की गई. आईपीसी (Indian Penal Code) की धारा 504, 505(1) , 469, 188 के तहत मामला दर्ज किया गया है.

    गौरतलब है कि संबित पात्रा ने दावा किया था कि राहुल गांधी जो हर सुबह ट्वीट करते हैं, वो भी इसी टूलकिट का हिस्सा है, जिसके जरिए सरकार को बदनाम किया जा रहा है. इसमें जानबूझकर कुंभ को लेकर कमेंट किया गया है, जबकि ईद पर चुप्पी साधी गई है.

    Share:

    कैलाश विजयवर्गीय की जगह स्मृति के हाथ में पश्चिम बंगाल की कमान, अगले विधानसभा चुनाव तक रहेेंगी प्रभारी

    Thu May 20 , 2021
      नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल (West Bengal) विधानसभा चुनाव (Assembly elections) में भले ही भाजपा (BJP) को अपेक्षित सफलता न मिली हो मगर वह राज्य लंबी लड़ाई की योजना बना रही है। इस योजना के तहत पार्टी में कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) की जगह केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Union Minister Smriti Irani) को राज्य का […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved