img-fluid

हनीमून पर गोवा का बोलकर ले गया अयोध्या, भड़की पत्नी ने मांगा तलाक

January 26, 2024

भोपाल। हनीमून (Honeymoon) के नाम पर एक पति की ‘दगाबाजी’ सामने आई है। पत्नी इस कदर नाराज हुई कि मामला तलाक तक पहुंच गया। दिलचस्प बात यह है कि उनकी शादी को महज 6 महीने का ही समय हुआ है। मामला मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal) से जुड़ा हुआ है। अब जबकि पति-पत्नी के रिश्ते में खटास आ चुकी है तो मामला फैमिली कोर्ट भोपाल पहुंच गया। पत्नी ने पति से तलाक मांगा है। यह पूरा मामला एक हाईप्रोफाइल फैमिली से जुड़ी है।


हालांकि कोर्ट ने पति-पत्नी को मैरिज काउंसलर के पास भेजा है, ताकि रिश्ते को बचाया जा सके। बताया जा रहा है कि इस जोड़े ने विवाह के दौरान तय किया था कि हनीमून के लिए गोवा जाएंगे लेकिन जब हनीमून के लिए पहुंचे तो सामने अयोध्या था। यह देखकर पत्नी के पैरों तले जमीन खिसक गई। पत्नी की नाराजगी इसलिए भी बढ़ गई क्योंकि पति अपने साथ माता-पिता और अन्य परिजनों को भी लेकर आ गया। इसके बाद पति और पत्नी में इस विवाद इस तरह बढ़ा कि मामला तलाक तक पहुंच गया।

फैमिली को बचाने का कार्य कर रहीं मैरिज काउंसलर शैल अवस्थी ने नवभारत टाइम्स.कॉम से चर्चा में बताया कि उनकी प्राथमिकता अब इस परिवार को बचाना है। वह चाहती हैं कि किसी भी हालत में इस यह परिवार न बिखरे और दोनों का तलाक न हो। शैल अवस्थी ने बताया कि पति आईटी क्षेत्र में इंजीनियर है और उसका वेतन भी काफी जायदा है। लड़की भी बड़े परिवार से ताल्लुक रखती है।

बताया जा रहा है कि जब उनकी शादी हुई उसके बाद दोनों विदेश हनीमून मनाने जाने की बात कर रहे थे, लेकिन पति की आपत्ति के बाद गोवा जाने को लेकर सहमति बनी। जब हनीमून पर पहुंचे तो पति गोवा की बजाए अयोध्या ले गया। इस बात से पत्नी बिफर गई। झगड़ा इतना बढ़ा कि मामला कुटुंब न्यायालय (फैमिली कोर्ट) में पहुंच गया।

Share:

Bigg Boss-17 से बाहर आने के बाद Vicky Jain ने की गर्ल गैंग के साथ पार्टी

Fri Jan 26 , 2024
मुंबई (mumbai) टीवी शो बिग बॉस-17  (TV show Bigg Boss-17) से बाहर हुए विक्की जैन ने गर्ल गैंग के साथ पार्टी की। विक्की (Vicky Jain) के प्रतियोगिता से बाहर होने के बाद उनकी पत्नी अंकिता खूब रोईं। अंकिता का मानना है कि विक्की को बाहर आने के बाद पार्टी नहीं करनी चाहिए। बिग बॉस से […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved