भोपाल। प्रदेश में कोरोना संक्रमतों की संख्या में फिर बढऩे लगी हैं। इसमें सबसे ज्यादा मामले राजधानी भोपाल और इंदौर में आ रहे है। प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 170 है। कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट हो गया है। हालांकि राहत की बात है कि मरीजों में कोई गंभीर लक्ष्ण नहीं है। अभी सिर्फ पांच मरीज अस्पताल में भर्ती है। वह भी नॉन ऑक्सीजन बेड पर है। ऐसे में केंद्र सरकार के निर्देश पर राज्य सरकार आज और कल प्रदेश के सभी जिला और डिस्पेंसरी में मॉकड्रिल का आयोजन कर रही है, जहां पर ऑक्सीजन प्लांट लगे है। इसमें यह देखा जा रहा है कि यदि कोरोना संक्रमण बढ़ता है, तो अस्पताल कितने तैयार है। ऑक्सीजन प्लांट को चला कर देखा जाएगा कि कहीं कोई समस्या या दिक्कत तो नहीं है।
स्वास्थ्य सुविधाओं को देखा जाएगा
स्वास्थ्य विभाग के आयुक्त डॉ. सुदाम खाडे ने कहा कि प्रदेश के सभी जिला और डिस्पेंसरी में सोमवार और मंगलवार को मॉक ड्रिल की जाएगी। इसमें प्रदेश में संचालित 204 ऑक्सीजन प्लांट को चला कर देखा जाएगा। साथ ही बेड-वेंटिलेटर और अन्य सुविधाओं को भी देखा जाएगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved