• img-fluid

    प्रेग्नेंसी में यूं रखा था पत्नी का ख्याल, सना ने कैप्शन में लिखी दिल छू लेने वाली बात

    July 25, 2023

    नई दिल्‍ली (New Dehli ) । एक्टिंग (acting) को अलविदा कह चुकी सना खान (Sana Khan) इन दिनों अपने बेटे के साथ क्वालिटी (quality) टाइम स्पेंड (spend) कर रही हैं. इसी बीच एक्ट्रेस ने पति के साथ अपना एक शानदार (Fabulous) वीडियो फैंस के साथ शेयर (Fabulous)किया है.
    ग्लैमर इंडस्ट्री को अलविदा कर धर्म की राह पर चलने का फैसला करने वाली एक्ट्रेस सना खान (Sana Khan) का आजकल एक वीडियो बेहद वायरल हो रहा है. इस वीडियो में सना के पति मुफ्ती अनस सैयद अपनी पत्नी का बेहद ख्याल रखते दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में अनस ना सिर्फ सना के पैर तक दबा रहे हैं बल्कि सना भी अपने हसबैंड के हेल्पफुल नेचर को अपने फैन्स को दिखा रही हैं.


    दरअसल ये पूरा वायरल वीडियो सना की प्रेग्नेंसी के दौरान का है. हाल ही में 5 जुलाई को सना और अनस के घर नया मेहमान आया है. वहीं सना ने इस वीडियो के जरिए अपने फैन्स के साथ अपने पति के बेहद हेल्पफुल नेचर को शेयर किया है. वीडियो में सना के पति अनस सैयद उनके पैर दबाते दिखे हैं. साथ ही प्रेग्नेंसी के दौरान उन्होंने किस कदर उनका ख्याल रखा वो भी दिख रहा है.

    सना ने ये वीडियो अपने प्रेग्नेंसी पीरियड में एक ट्रैवल के दौरान बनाया था. इस वीडियो की शुरुआत में सैयद अनस भारी भरकम सामान के साथ घर से निकलते दिख रहे हैं. एयरपोर्ट के लिए जब ये कपल निकल रहा था तो अनस के हाथों में हैंडबैग, सूटकेस के साथ एक बड़़ा सा तकिया भी दिख रहा है. जो फ्लाइट के दौरान सना को कम्फर्ट देने के लिए वो घर से साथ लेकर निकले थे.

    सना खान के पैर दबाते दिखे अनस
    वहीं फ्लाइट के दौरान भी अनस अपनी पत्नी सना के पैरों पर सूजन को कम करने के लिए उन्हें दबाते दिख रहे हैं. साथ ही अनस वीडियो में आगे सना के शू लेस बांधते भी दिखाई दिए. इस बीच वीडियो को रिकॉर्ड कर रही सना कहती हैं कि देखिए मेरे पति कितने हेल्पफुल हैं. वीडियो के दौरान सना बताती हैं कि फ्लाइट के दौरान मेरे कम्फर्ट के लिए 10 घंटों की उड़ान में वो पांच तकिये लेकर आए थे.

    सना ने कैप्शन में लिखी दिल छू लेने वाली बात

    वीडियो को शेयर करते हुए सना ने कैप्शन में लिखा कि, “ सूजन में ख्याल रख रहे हैं, मेरे शू लेस बांध रहे हैं और मेरे आराम के लिए सीट पर तकिए लगा रहे हैं. प्रेग्नेंसी की हर स्टेज मुश्किल थी लेकिन ये कुछ मायनों में बेहद खूबसूरत भी रहा. हर गुजरते दिन के साथ हम एक दूसरे से और ज्यादा प्यार करने लगे हैं. एक महिला ये कभी नहीं भूलती की प्रेग्नेंसी के दौरान उसके साथ कैसा बर्ताव किया गया.

    Share:

    Weather: बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना चक्रवात, आज इन 12 राज्यों में भारी बारिश के आसार

    Tue Jul 25 , 2023
    नई दिल्ली (New Delhi)। देश के कई राज्यों (many states) में सोमवार को भी हल्की से भारी बारिश (light to heavy rain) दर्ज की गई। मौसम विभाग का अगले चार दिनों का पूर्वानुमान (Weather forecast) बताता है कि गुजरात (Gujarat) को बारिश से राहत मिल सकती है, लेकिन 12 राज्यों के लिए मानसून (Monsoon) अभी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved