नए वाहन की खुशी पलभर में बदल गई गम में…
इन्दौर। नई ई रिक्शा लेकर परिवार के साथ मंदिर दर्शन करने जा रहे एक शख्स ने ऐसी रिक्शा दौड़ाई कि रिक्शा पलटी खाकर पुलिया के नीचे गिर गई। इस घटना में रिक्शा चालक और उसकी पत्नी को तो चोटें आईं, लेकिन ई-रिक्शा चालक के बच्चे की जान भी चली गई। रिक्शा चालक पर पुलिस ने केस भी दर्ज किया है।
बेटमा पुलिस ने बताया कि टीडीएस कॉलोनी बेटमा के रहने वाले 42 साल के मथुराप्रसाद नई ई-रिक्शा लेकर पत्नी, परिवार की एक महिला और 3 साल के बेटे भावेश उर्फ डमरू को लेकर बिजासन मंदिर पूजा कराने जा रहा था। इस बीच धार रोड स्थित खंडेलवाल पेट्रोल पंप के पास रिक्शा पलटते हुए एक पुलिया के नीचे उतर गई। राहगीरो ने घटना देखी तो पुलिया के नीचे उतरकर सभी को एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया। भावेश को गंभीर चोटें आई थीं। उसे मौके पर काफी खून बह गया था, जिसके चलते उसकी मौत हो गई। मथुराप्रसाद उसकी पत्नी और एक महिला को गंभीर चोटें आने के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मथुराप्रसाद की पत्नी की शिकायत पर उसके खिलाफ पुलिस ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाने का केस दर्ज किया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved