• img-fluid

    आज रात 10 बजे से Night Curfew

  • March 17, 2021

    • दवा, किराना और डेयरी दुकानें खुली रहेंगी

    भोपाल। बढ़ते संक्रमण (Infection) को देखते हुए राज्य शासन द्वारा भोपाल (Bhopal) में रात 10 बजे से लगाए गए रात्रि कर्फ्यू (Night Curfew) का प्रतिबंध दवा, किराना, राशन और दूध डेयरी की दुकानों पर लागू नहीं रहेगा। इस बारे में कलेक्टर (Collector) ने आदेश जारी किया है। अस्पताल, एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड आने-जाने के लिए ही आवागमन की अनुमति होगी। आम जनता रात में अनावश्यक आवागमन नहीं कर सकेगी। महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण (Infection) के हालात चिंताजनक होने के कारण वहां से मप्र (MP) आने वाले लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग जारी रहेगी। ऐसे सभी लोगों को एहतियात के तौर पर एक हफ्ता आइसोलेटिशन में भी रहना होगा। भोपाल (Bhopal) और इंदौर (Indore) में हालात काबू में नहीं आ रहे हैं। बीते एक सप्ताह से लगातार यहां केस बढ़ रहे हैं। हालांकि मंगलवार को आई रिपोर्ट (Report) में भोपाल (Bhopal)  में सोमवार के मुकाबले 3 कम यानी 196, जबकि इंदौर (Indore) में 5 ज्यादा यानी 264 नए केस सामने आए हैं। गृह मंत्रालय के निर्देश के बाद भोपाल (Bhopal) समेत कई जगहों पर कलेक्टर ने धारा 144 के तहत कुछ पाबंदियां लगाई हैं। साथ ही आज से नाईट कर्फ्यू (Night Curfew) लगा दिया गया है।

    मप्र : आज और संख्या बढ़ी… मरीज 800 पार
    देश के साथ-साथ मध्यप्रदेश में भी दिन-प्रतिदिन कोरोना मरीजों की रफ्तार में और इजाफा होता जा रहा है। पिछले 24 घंटों के अंदर प्रदेशभर में मरीजों की तादाद 800 पार हो गई। कल प्रदेश में एक दिन में 817 मरीज सामने आए हैं। इन्दौर में 266, भोपाल में 196 और जबलपुर में 44 नए मरीज मिले हैं।

    देश में एक दिन में 28 हजार नए मरीज
    देशभर में 24 घंटे के अंदर 28,903 कोरोना मरीज मिले, वहीं 17,741 ठीक हुए। 188 लोगों की मौत भी हुई।

    Share:

    17 रनों पर सिमटी पूरी टीम, बल्‍लेबाजों ने की रनों की हड़ताल, सिर्फ 4 गेंदों में खत्‍म वनडे मैच

    Wed Mar 17 , 2021
    क्रिकेट (Cricket) में करिश्में होते रहते हैं। रन और रिकॉर्ड (Record) बनते हैं, टूटते हैं। क्रिकेट के उन रोचक किस्सों और घटनाओं से आप भी रूबरू होते रहे होंगे। लेकिन, यकीन मानिए, जिसका जिक्र और जिस वनडे (ODI) मुकाबले के बारे में हम बताने जा रहे हैं वैसा बिल्कुल भी पहले नहीं देखा होगा। जिस […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved