उज्जैन। कल सोमवार की सुबह स्वतंत्रता दिवस मनाया जाएगा और शाम को शहर में भगवान महाकाल की 5वीं सवारी निकलेगी। अवकाश होने के कारण कल सवारी में भारी भीड़ उमड़ेगी। ऐसे में भीड़ प्रबंधन करना कल पुलिस प्रशासन के लिए चुनौती रहेगा। इसके दो दिन बाद शहर में जन्माष्टमी का पर्व भी मनेगा। उल्लेखनीय है कि कल स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगाँठ धूमधाम से मनाई जाएगी। दशहरा मैदान पर जहाँ एक ओर स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह आयोजित होगा और ध्वज वंदन के बाद परेड निकलेगी। वहीं शहर में भी हजारों स्थानों पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया जाएगा। कल सोमवार होने के कारण भगवान महाकाल की भादौ मास की पहली और क्रम की 5वीं सवारी शाम 4 बजे सभामंडप से पालकी पूजन के बाद निर्धारित मार्ग की ओर निकलेगी।
अनुमान है कि कल भगवान महाकाल की सवारी में पिछली सवारियों के मुकाबले कई गुना अधिक भीड़ उमड़ेगी क्योंकि आज रविवार है और कल स्वतंत्रता दिवस का अवकाश रहेगा। ऐसे में महाकाल की सवारी में कल ढाई से तीन लाख लोगों के आने का अनुमान है। ऐसे में पुलिस प्रशासन को जहाँ एक ओर सुबह से दोपहर तक स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रमों की व्यवस्थाएँ संभालनी होगी, वहीं इसके बाद महाकाल सवारी की व्यवस्थाओं में खासतौर पर भीड़ नियंत्रण पर नजर रखनी होगी। इधर कल सोमवार को स्वतंत्रता दिवस और भगवान महाकाल की 5वीं सवारी का कार्यक्रम रहेगा, वहीं इसके दो दिन बाद बुधवार को जन्माष्टमी का पर्व मनाया जाएगा। ज्योतिषियों के अनुसार 18 अगस्त को जन्माष्टमी का मुहूर्त रात 9 बजकर 20 मिनिट से आरंभ हो जाएगा और यह 19 अगस्त की रात 10 बजकर 59 मिनिट तक रहेगा। ऐसे में अगले 3 दिनों तक स्वतंत्रता दिवस सहित शहर में दो प्रमुख पर्व और मनना है।