• img-fluid

    पूर्वी क्षेत्र में 30 से ज्यादा कॉलोनियों में कल रहेगा अंधेरा, सुबह 7 से 10 बत्ती गुल

  • November 23, 2022

    • मेट्रो स्टेशन की तैयारी… बिजली लाइनों को कर रहे अंडरग्राउंड

    इंदौर। इंदौर मेट्रो ट्रेन का काम रफ्तार के साथ चल रहा है। चंद्रगुप्त मौर्य चौराहे पर बिजली लाइनों को अंडर ग्राउंड शिफ्ट किया जा रहा है, इसलिए कल पूर्वी क्षेत्र की 30 से ज्यादा कॉलोनियों में सुबह 3 घंटे बत्ती गुल रहेगी। मेट्रो के सफर करने का शहर वासियों का सपना अब ज्यादा दूर नहीं है, चंद्रगुप्त मौर्य चौराहे पर मेट्रो स्टेशन बनाया जा रहा है। यहां पर बिजली की बड़ी और छोटी लाइन ओवरहेड पुल के नीचे से गुजरने के कारण अड़चन हो रही है, जिसे अंडर ग्राउंड शिफ्ट किया जा रहा है इसके लिए गुरुवार को सुबह 7 बजे से 10 बजे तक अरविंदो चौराहे से बापट चौराहे के बीच 30 से ज्यादा कॉलोनियों की सप्लाई बंद रहेगी। कार्यपालन यंत्री सुनील सिंह ने बताया कि मेट्रो स्टेशन के लिए 33 केवी हो 11 केवी बिजली लाइन को चंद्रगुप्त मौर्य चौराहे पर अंडर ग्राउंड किया जा रहा है। सिंह ने बताया कि प्रदेश सरकार की तरफ से मेट्रो प्रोजेक्ट के लिए प्रदेश सरकार की ओर से त्वरित गति से कार्य हो रहा है, इसमें बिजली कंपनी तत्परता से सेवाएं आवश्यकतानुसार दे रही।


    इन कालोनियों में रहेगा सुबह-सुबह अंधेरा
    मेट्रो के लिए बिजली लाइन शिफ्टिंग के कारण गुरुवार को पूर्वी क्षेत्र की ढाई दर्जन से ज्यादा कालोनियों में सप्लाई बंद रहेगा जिसमें हीरानगर लवकुश विहार, रामनगर एक्सटेंशन ओर एन एक्स, गायत्री नगर, नार्थ एवेन्यू कॉलोनी, सागर विहार कॉलोनी ,अभिनंदन नगर, सुंदर नगर एन एक्स, तिरुमला प्राइड क्षेत्र, शालीमार कॉलोनी एवं स्कीम नंबर 136 आदि कॉलोनियों में कल मेट्रो के लिए अंडरग्राउंड बिजली शिफ्टिंग कि जाना है इसलिए इन कॉलोनी वासियों को सुबह 3 घंटे अंधेरे में गुजारना होगा

    Share:

    एयरपोर्ट पर बंद पड़े बार, रेस्टोरेंट, फूड काउंटर्स फिर शुरू होंगे

    Wed Nov 23 , 2022
    – एयरपोर्ट अथोरिटी ने जारी किए मास्टर कंसेशनर टेंडर, एक ही कंपनी को सारे काउंटर्स किराए पर देंगे, वही कंपनी हर काउंटर के लिए लेकर आएगी ऑपरेटर्स – पहले चलते थे 20 से ज्यादा काउंटर्स, अब सिर्फ 4 इन्दौर। खाने-पीने के शौकीनों के शहर इंदौर के देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर लंबे समय से […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved