• img-fluid

    कल छुट्टी के दिन रहेगा प्रचार पर जोर

  • July 02, 2022

    • पूरी ताकत लगाएंगे भाजपा और महापौर के प्रत्याशी, रविवार का फायदा लेने के लिए पहुंचेंगे घर घर

    उज्जैन। कल रविवार है और फिर सोमवार को चुनाव प्रचार की समाप्ति है। इस बार नगरीय निकाय चुनाव में प्रचार करने के लिए प्रत्याशियों को बहुत ही कम समय मिला था, फिर भी प्रत्याशियों ने अपने-अपने हिसाब से जनसंपर्क का कार्यक्रम तैयार किया और अधिकांश प्रत्याशियों ने जनसंपर्क पूरा कर लिया है। केवल भाजपा और कांग्रेस के महापौर प्रत्याशी कुछ वार्डों में पहुंचने वाले हैं। रविवार का दिन कामकाजी इलाकों में जनसंपर्क के लिए रखा है, ताकि छुट्टी का फायदा उठाते हुए मतदाताओं से संपर्क किया जा सके।


    सोमवार की शाम से नगरीय निकाय चुनाव का प्रचार बंद हो जाएगा और फिर 6 जुलाई को मतदान होगा। उज्जैन में पार्षद पद के लिए करीब 159 उम्मीदवार मैदाना में उतरे हैं और महापौर पद के लिए 5 प्रत्याशी अपना भाग्य आजमा रहे हैं, लेकिन इनमें मुकाबला केवल भाजपा और कांग्रेस में ही नजर आ रहा है, इसके अलावा आप पार्टी के प्रत्याशी भी दम भर रहे हैं। चूंकि अब चुनाव प्रचार का अंतिम दौर है, इसलिए कोई भी प्रचार में किसी प्रकार की कोताही नहीं करना चाहता है। इसी को लेकर अब रविवार को सभी प्रत्याशी अपने-अपने क्षेत्रों में उतरेंगे, विशेष कर कॉलोनियों और बहुमंजिला इमारतों में वे प्रचार करेंगे। यहां प्रचार का तरीका भी अलग होता है और लोगों से मेल-मुलाकात में ही प्रचार हो जाता है। वहीं कई पॉश कालोनियों में भी बिना ढोल-ढमाके के प्रचार करना पड़ेगा। इसको लेकर सभी प्रत्याशियों ने अपनी-अपनी रणनीति तैयार कर ली है। सोमवार को ही चुनाव प्रचार का समापन होना है और मंगलवार को सायलेंट मेल-मुलाकात चलती रहेगी। फिलहाल तो रविवार का ही सबको इंतजार है। कई पार्षद प्रत्याशी अपने-अपने क्षेत्रों में दूसरे दौर का प्रचार करने भी निकल चुके हैं तो कई अब जनसंपर्क के बाद समाजों की बैठक लेने पहुंच रहे हैं। मोहल्ले और कॉलोनियों में भी बैठकों के दौर चल रहे हैं।

    Share:

    100 निराश्रित बुजुर्गों को ढाँचा भवन में अनाज वितरित किया

    Sat Jul 2 , 2022
    उज्जैन। युवा मंच सत्संग समिति द्वारा कई वर्षों से सांदीपनि नगर ढाँचा भवन में निराश्रित और बुजुर्ग लोगों को हर महीने अन्न उपलब्ध कराया जा रहा है। कल भी संस्था ने शहर के 100 निराश्रित बुजुर्गों को गेहूँ वितरण किया। समाजसेवी अजीत मंगलम ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महंत श्यामदास महाराज, लायंस क्लब […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved