• img-fluid

    कल करीब आधा किलोमीटर पैदल चलना होगा दर्शनार्थियों को, मिनी कुंभ का नजारा होगा

  • February 28, 2022

    उज्जैन। महा शिवरात्रि पर आयोजित होने जा रहे दीपोत्सव के बड़े कार्यक्रम के लिए रामघाट सहित अन्य घाटों पर अभी से तैयार किए गए ब्लॉकों में दीपक जमा दिए गए हैं। इसी के साथ पुलिस ने नदी की ओर जाने वाले रास्तों को बेरिकेट्स लगाकर रोक दिया है। कल महा शिवरात्रि पर्व पर होने वाला शिप्रा स्नान भी भूखी माता और कर्कराज घाट तक सीमित कर दिया है। उल्लेखनीय है कि महाशिवरात्रि के अवसर पर कल शिव दिवाली का बड़ा आयोजन होने जा रहा है। महाकाल मंदिर सहित अन्य देवालयों से लेकर पूरे शहर और शिप्रा के घाटों पर कल शाम 7 बजे एक साथ 21 लाख दीपक रोशन किए जाएँगे। इसके लिए शिप्रा के घाटों पर 5 हजार 777 ब्लॉक बनाए गए हैं। प्रत्येक ब्लॉक में 225 दीपकों को जमाना शुरु कर दिया गया है।


    इन दीपकों को रोशन करने के लिए 25 हजार लीटर सोयाबीन का तेल जिला प्रशासन ने खरीदा है। दीपकों के लिए पहले ही खरीदी टेण्डर निकाले जा चुके थे। प्रति दीया 90 पैसे प्रति नग की दर से खरीदा गया है। इन दीयों को रोशन करने के लिए 15 हजार से ज्यादा वालेंटियर काम पर लगाए गए हैं। यह काम कल रात से ही लगातार चल रहा है। यही कारण है कि सेक्टर में जमे दीपकों की श्रृंखला कल तक सुरक्षित रहे इस कारण पुलिस प्रशासन ने भूखी माता और कर्कराज घाट क्षेत्र को छोड़कर रामघाट, दत्त अखाड़ा घाट से लेकर बड़े पुल के घाटों की ओर जाने वाले सभी मार्गों को बेरिकेट्स लगाकर लोगों की आवाजाही को रोक दिया है। केवल आयोजन से जुड़े अधिकारियों और कार्यकर्ताओं को ही उनका पहचान पत्र देखकर घाटों को देखकर घाटों की ओर जाने दिया जा रहा है।

    Share:

    6 साल में साढ़े 5 हजार लोगों से ज्यादा को मिली अपनी छत

    Mon Feb 28 , 2022
    2016 में शुरू हुई प्रधानमंत्री आवास योजना-कानीपुरा मंछामन पवासा नीलगंगा में मल्टी बनाकर दिए गरीबों को फ्लैट दिए उज्जैन। शहर में साढ़े 5 हजार से अधिक लोगों को 6 साल में अपनी स्वयं की छत मतलब घर मिला है। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत शहर के विभिन्न हिस्सों में यहां मकान बनाकर सरकार ने दिए। […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved