- यातायात प्रबंधन पुलिस के अधिकारियों ने व्यवस्था का जायजा लिया
इंदौर। रविवार को इंदौर में रंगपंचमी का त्यौहार मनाया जाएगा, जिसे देखते हुए संपूर्ण गेर मार्ग पर गेर में शामिल वाहनों के अतिरिक्त सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश एवं पार्किंग प्रतिबंधित रहेगा।
सुगम यातायात व्यवस्था हेतु यातायात प्रबंधन निम्नानुसार रहेगा-
- हैमिल्टन रोड एवं फ्रूट मार्केट से राजवाड़ा की ओर।
- इमली बाजार से राजवाड़ा की ओर।
- बड़वाली चौकी से गोराकुंड की ओर।
- यशवंत रोड एवं आड़ा बाजार गली से राजवाड़ा की ओर।
- रामलक्ष्मण बाजार से पीपली बाजार की ओर।
- नृसिंह बाजार से शीतलामाता बाजार की ओर।
- मालगंज से लोहार पट्टी की ओर।
- अंतिम चौराहा से लोहार पट्टी की ओर।
- जवाहर मार्ग से सराफा, बजाज खाना चौक, बर्तन बाजार गली, निहालपुरा गलियों में वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।
- जवाहर मार्ग एवं राजवाड़ा क्षेत्र में सिटी बस एवं अन्य लोडिंग वाहन पूर्णत प्रतिबंधित रहेंगे। सिटी बस एवं दोपहिया एवं चार पहिया वाहन मृगनयनी, सुभाष मार्ग, गंगवाल बस स्टैंड, महू नाका चौराहा, पलसीकर चौराहा, टावर चौराहा, भवरकुआँ से आना-जाना कर सकेंगे।
डायवर्शन पॉइंट
- जो आमजन मृगनयनी से एयरपोर्ट एवं गंगवाल बस स्टैंड जाना चाहते हैं, वह मृगनयनी, ईमली बाजार, जिंसी, बड़ा गणपति की ओर सभी प्रकार के वाहन आना-जाना कर सकेंगे।
- नगर निगम चौराहे से शिवालय, मरीमाता चौराहा से उज्जैन की ओर तथा महेश गार्ड, किला रोड होकर एयरपोर्ट की ओर आना-जाना कर सकेंगे।
- धार तरफ से आने वाले वाहन जो ए.बी. रोड या पलासिया की ओर जाना चाहते हैं वह गंगवाल बस स्टैंड, महू नाका, कलेक्ट्रेट के सामने से पलसीकर चौराहा, टावर चौराहा, होकर भवरकुआं तथा अग्रसेन चौराहा की ओर आना-जाना कर सकेंगे।
यह डायवर्शन उपरोक्त दिनांक 12 मार्च 2023 को समय अनुसार आवश्यकता होने पर किया जाएगा।
गेर में शामिल होने वाले वाहनों की पार्किंग व्यवस्था : गेर में शामिल होने वाले आमजनमानस के वाहनों की पार्किंग व्यवस्था का प्रबंधन मृगनयनी चौराहे पर स्थित शिवाजी मार्केट पार्किंग स्थल, संजय सेतु रिवर साइड पार्किंग, मच्छी बाजार पर नई रोड, हरसिद्धि मंदिर के पास, मालगंज सब्जी मंडी में वाहनों का पार्किंग प्रबंधन सुनिश्चित किया गया है।