• img-fluid

    कल Ujjain में प्रभारी के समक्ष होगा Congress के गुटों का शक्ति प्रदर्शन

  • July 02, 2021

    • सभी विधायक और पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे-नए शहर अध्यक्ष पर भी होगी चर्चा

    उज्जैन। कांग्रेस के विभिन्न गुट कल उज्जैन में शक्ति प्रदर्शन करेंगे। प्रभारी इंदौर और उज्जैन में संगठनात्मक बैठक लेने के लिए आ रहे हैं। पूर्व सांसद प्रेमचंद गुड्डू के समर्थक फिलहाल तटस्थ होकर पूरे घटनाक्रम को देख रहे हैं, वहीं सिंधिया गुट के कांग्रेस से जाने के बाहर उज्जैन के समीकरण बदले हैं।
    उल्लेखनीय है कि प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ तो रहेंगे लेकिन उज्जैन शहर एवं जिलाध्यक्ष की नियुक्ति को लेकर कल की बैठक में रायशुमारी हो सकती है। सिंधिया गुट के भाजपा में जाने के बाद पूर्व सांसद प्रेमचंद गुड्डू के समर्थक फिर सक्रिय हो गए हैं और कल श्री गुड्डू भी आ सकते हैं। हालांकि इसकी संभावना कम है। इंदौर तथा उज्जैन संभाग के प्रभारी बनाए गए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव कुलदीपसिंह इंदौरा कल सुबह 11 बजे उज्जैन पहुंचेगे। वे यहां पार्टी के सभी विधायकों और अन्य नेताओं के साथ बैठक करेंगे। इसमें पूर्व सांसद और विधायको को भी बुलाया गया है। उल्लेखनीय है कि कांग्रेस में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को अलग-अलग संभागों को प्रभारी बनाया है। प्रवक्ता विवेक सोनी के अनुसार अखिल भारतीय कांग्रेस क मेटी के राष्ट्रीय सचिव कुलदीप सिंह इंदौरा को उज्जैन तथा इंदौर संभाग का प्रभार मिला है। इसके बाद वे कल पहली बार उज्जैन आ रहे हैं। सुबह 11 बजे वे यहां पहुंच जाएंगे। उनके तय कार्यक्रम के अनुसार वे पार्टी के सभी मौजूदा तथा पूर्व विधायक के अलावा पूर्व सांसद और पार्टी के पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। शहर अध्यक्ष महेश सोनी और जिला अध्यक्ष कमल पटेल ने प्रभारी इंदौरा के आगमन और कल होने जा रही महत्वपूर्ण बैठक की जानकारी पार्टी के सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं को दे दी है। संभवत: यह बैठक क्षीरसागर स्थित कांग्रेस कार्यालय में होगी।

    Share:

    कागजों और शिलान्यास तक ही सिमटकर रह गए रोजगार के सपने

    Fri Jul 2 , 2021
    मक्सी रोड का ट्रांसपोर्ट नगर, देवास रोड की नॉलेज सिटी और नरवर पालखंदा की उद्योग सिटी आकार नहीं ले पाए करीब एक दशक पहले आगर रोड पर बांदका स्टील प्लांट की आधारशिला रखी थी तत्कालीन केन्द्रीय इस्पात मंत्री पासवान ने-तीन औद्योगिक क्षेत्रों की अधोसंरचना सालों बाद नहीं सुधरी उज्जैन। आज से तीन दशक पहले उज्जैन […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved