img-fluid

कल होगा India-Pakistan के बीच T20 World Cup का महामुकाबला, इन खिलाडि़यों ने बढ़ाई परेशानी

October 23, 2021

दुबई । भारत-पाकिस्तान ()India-Pakistan के बीच टी20 वर्ल्ड कप (T20 world cup) का महामुकाबला होने में मात्र एक दिन का समय बचा है यानि कि रविवार को दोनों के बीच मैच खेला जाएगा। वैसे जब भी पाकिस्‍ताान के खिलाफ टीम इंडिया मैदान में उतरती है तो मैच और रोमांचक हो जाता है, हालांकि नेताओं और संगठनों ने इस मैच का विरोध भी किया है, लेकिन इन सबके बीच मैच के लिए भारतीय टीम (Indian team) पूरी तरह से तैयारियां हो गई है।
बता दें कि इस समय भारत के सभी खिलाड़ी फुलफॉर्म में हैं, किंतु अच्छे प्रदर्शन के बावजूद भी प्लेइंग 11 में कुछ खिलाड़ियों को जगह मिलना बेहद मुश्किल है। ऐसे में भारतीय कप्‍तान विराट कोहली के आगे ये एक नया टेंशन है।



वहीं पूर्व क्रिकेटर अजीत अगरकर ने कहा कि रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह मौजूदा आईसीसी पुरुष टी 20 विश्व कप 2021 में टीम इंडिया के लिए एक्स फैक्टर हो सकते हैं।
भारतीय टीम 24 अक्टूबर की शाम दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में पाकिस्तान के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी।
स्टार स्पोर्ट्स के शो ‘क्लास ऑफ 2007’ पर बोलते हुए, टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज अजीत अगरकर ने कहा, “टी 20 विश्व कप 2021 में रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह टीम इंडिया के एक्स फैक्टर हो सकते हैं। रोहित पारी की शुरूआत में अहम हो सकते हैं और बुमराह गेंद से।”

वहीं, भारतीय टीम के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी इरफान पठान ने कहा, “मुझे लगता है कि किसी ने 2007 की टीम से कुछ भी उम्मीद नहीं की थी, लेकिन मौजूदा विश्व कप टीम से बहुत उम्मीदें हैं। नई टीम के पास उम्मीदें और अनुभव हैं। जब हमने 2007 टी20 विश्व कप में प्रवेश किया था, तब शायद ही हमें टी20 फॉर्मेट में खेलने का अनुभव था।



उन्होंने आगे कहा,”लेकिन अब, चीजें अलग हैं, खिलाड़ी आईपीएल खेलते हैं, वे बहुत सारे टी 20 मैच खेलने लगे हैं। 2007 में, सोशल मीडिया नहीं था, लेकिन अब सोशल मीडिया है, लड़के जानते हैं कि उनसे बहुत उम्मीदें हैं और वे जानते हैं कि इसे कैसे संभालना है।”

Share:

पाकिस्तान: महंगाई से त्रस्त सड़क पर उतरे विपक्षी दल, इमरान सरकार के खिलाफ करेंगे विरोध प्रदर्शन

Sat Oct 23 , 2021
इस्लामाबाद। पाकिस्तान में रुपये की कीमत में उछाल और हाल ही में सरकार द्वारा लागू नई कर नीतियों के चलते महंगाई आसमान छू रही है। इस महंगाई ने यहां के लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। आउट ऑफ कंट्रोल होती महंगाई को देखते हुए यहां की विपक्षी पार्टियों ने सरकार के खिलाफ सड़क पर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved