दुबई । भारत-पाकिस्तान ()India-Pakistan के बीच टी20 वर्ल्ड कप (T20 world cup) का महामुकाबला होने में मात्र एक दिन का समय बचा है यानि कि रविवार को दोनों के बीच मैच खेला जाएगा। वैसे जब भी पाकिस्ताान के खिलाफ टीम इंडिया मैदान में उतरती है तो मैच और रोमांचक हो जाता है, हालांकि नेताओं और संगठनों ने इस मैच का विरोध भी किया है, लेकिन इन सबके बीच मैच के लिए भारतीय टीम (Indian team) पूरी तरह से तैयारियां हो गई है।
बता दें कि इस समय भारत के सभी खिलाड़ी फुलफॉर्म में हैं, किंतु अच्छे प्रदर्शन के बावजूद भी प्लेइंग 11 में कुछ खिलाड़ियों को जगह मिलना बेहद मुश्किल है। ऐसे में भारतीय कप्तान विराट कोहली के आगे ये एक नया टेंशन है।
वहीं, भारतीय टीम के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी इरफान पठान ने कहा, “मुझे लगता है कि किसी ने 2007 की टीम से कुछ भी उम्मीद नहीं की थी, लेकिन मौजूदा विश्व कप टीम से बहुत उम्मीदें हैं। नई टीम के पास उम्मीदें और अनुभव हैं। जब हमने 2007 टी20 विश्व कप में प्रवेश किया था, तब शायद ही हमें टी20 फॉर्मेट में खेलने का अनुभव था।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved