• img-fluid

    कल महाकाल की शाही सवारी…बाहर से आ सकते हैं 2 लाख से अधिक

  • August 21, 2022

    • पालकी में चंद्रमौलेश्वर तो हाथी पर विराजेंगे मनमहेश-सप्तधान्य मुखौटा भी होगा शामिल

    उज्जैन। कल सोमवार को भगवान महाकाल की शाही सवारी निकलेगी। परंपरागत करीब 7 किमी लंबे सवारी मार्ग पर बेरिकेटिंग कर दी गई है और कल सुबह से ही पूरे सवारी मार्ग पर वाहनों का प्रवेश रोक दिया जाएगा। कल 2 लाख से अधिक लोग आ सकते हैं जिनमें से अधिकांश इंदौर से होंगे। बड़ी बात यह होगी कि हजारों कारे भी इस दौरान शहर में घुसेगी। श्रावण-भादौ मास में निकलने वाली भगवान महाकाल की सवारियों के क्रम में कल भादव मास की दूसरी तथा अंतिम सवारी शाही स्वरूप में निकलेगी। कोरोना के दो साल बाद परंपरागत मार्ग से कल शाही सवारी निकाली जाएगी। इस बार सवारी में 5 लाख के करीब श्रद्धालुओं के आगमन को देखते हुए इंतजाम किए जा रहे हैं। जन्माष्टमी के दिन से ही 7 किमी सवारी मार्ग पर भीड़ नियंत्रण के लिए बेरिकेट्स लगाना शुरू कर दिए गए थे। आज देर रात तक पूरे शाही सवारी मार्ग की किलेबंदी कर दी जाएगी। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक कल सुबह से ही पूरे सवारी मार्ग पर हर तरह के वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया जाएगा। श्रद्धालुओं की लाखों में तादात को देखते हुए कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं। इधर कल शाम 4 बजे मंदिर के सभामंडप में पालकी पूजन होगा और इसके बाद भगवान महाकाल अपने शाही लाव लश्कर के साथ भक्तों का दर्शन देने निकलेंगे। पालकी में चंद्रमौलेश्वर स्वरूप रहेगा और हाथी पर मनमहेश विराजमान होंगे। सप्तधान्य मुखौटा सवारी में छठे क्रम पर रहेगा।


    इन मार्गों पर नहीं जा सकेंगे वाहन
    हरिफाटक से बेगमबाग की तरफ, बेगमबाग मोड़ से यादव धर्मशाला तक, जयसिंहपुरा से चारधाम की ओर, दानीगेट से रामानुज कोट की ओर, गुदरी चौराहा से कहारवाड़ी होकर रामघाट की ओर, गोपाल मंदिर से गुदरी चौराहा की ओर तथा महाकाल घाटी चौराहा से मंदिर की ओर सभी तरह के वाहन प्रतिबंधित रहेंगे। इसके अलावा तेलीवाड़ा से कमरी मार्ग, कंठाल से तेलीवाड़ा, छत्री चौक से कंठाल, बियाबानी से तेलीवाड़ा, निजातपुरा से कंठाल, क्षीरसागर टर्न से कंठाल, भार्गव तिराहे से टंकी चौक, केडी गेट से कमरी मार्ग, चक्रतीर्थ से दानीगेट, शंकराचार्य चौराहे से दानीगेट, तोपखाना से लोहे का पुल की ओर आने-जाने वाले वाहन प्रतिबंधित रहेंगे।

    सवारी मार्ग कैमरों की निगरानी में
    लाखों की भीड़ के आगमन को देखते हुए 7 किमी लंबे सवारी मार्ग पर पुलिस प्रशासन ने जहां एक ओर 2200 पुलिस कर्मियों की तैनाती करने का प्लान बनाया है वहीं पूरे सवारी मार्ग पर निगरानी के लिए सीसी टीवी कैमरे लगाएं हैं। इसके अलावा ड्रोन कैमरों से भी लगातार निगरानी रखी जाएगी।

    यह रहेगी पार्किंग व्यवस्था
    शाही सवारी में बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए 5 मार्गों पर पार्किंग व्यवस्था की गई है। इसमें इंदौर रोड, मक्सी रोड, देवास रोड से आ रहे वाहनों को जंतर मंतर होते हुए कर्कराज मंदिर के पास पार्क किया जा सकेगा। आगर रोड, उन्हेल रोड और बडऩगर रोड से आने वाले वाहन कार्तिक मेला ग्राउंड पर पार्क किए जाएंगे।

    Share:

    कल स्कूलों में छुट्टी, मंडी और थोक किराना बाजार भी बंद

    Sun Aug 21 , 2022
    उज्जैन। कल सोमवार को भगवान महाकाल की शाही सवारी निकलेगी। इसे देखते हुए कल स्कूलों में अवकाश रखा गया है। कृषि उपज मंडी में भी कल नीलामी बंद रखी गई है और किसानों को उपज न लाने के लिए कहा गया है। उल्लेखनीय है कि अगस्त के महीने में त्यौहारों की भरमार चल रही है। […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved