उज्जैन। आज सुबह परेड की अंतिम रिहर्सल हुई और कल प्रभारी मंत्री दशहरा मैदान पर सलामी लेंगे, इस दौरान विभिन्न कार्यक्रम भी होंगे। समूचा देश आजादी की 75वीं वर्षगाँठ मना रहा है और घर-घर तिरंगा अभियान भी कल से शुरु हो चुका है और इसका दूसरा दिन है। कल दशहरा मैदान पर स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह आयोजित होगा। समारोह में सुबह 9 बजे ध्वजारोहण होगा। जिले के प्रभारी एवं वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा यहाँ ध्वजारोहण करेंगे। सुबह 9 बजकर 5 मिनिट पर ध्वजारोहण होगा और सुबह परेड की सलामी एवं बैंड धुन पर राष्ट्रीय धुन व मध्यप्रदेश गान होगा। 9.5 से 9.10 बजे तक मुख्य अतिथि परेड का निरीक्षण करेंगे।
इसके बाद 9.10 से 9.30 तक प्रभारी मंत्री द्वारा मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया जाएगा। इसके बाद हर्ष फायर, मार्च पास्ट होगा, फिर पौने 10 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरुआत होगी। इसके लिए पिछले एक सप्ताह से पुलिस विभाग और स्कूली विद्यार्थियों द्वारा दशहरा मैदान पर सुबह परेड तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रिहर्सल की जा रही है। आज इसका आखिरी दिन था और परेड की फायनल रिहर्सल का निरीक्षण करने के लिए सुबह एसपी सत्येन्द्रकुमार शुक्ला और अन्य अधिकारी पहुँचे। यहाँ उन्होंने पुलिस विभाग के साथ-साथ एनसीसी, स्काउट और विद्यार्थियों द्वारा मुख्य समारोह को लेकर की गई तैयारियों की जानकारी भी ली।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved