सज संवर गए शहर के शिवालय….कोरोना के चलते बड़े आयोजनों से इस बार परहेज
इन्दौर। महाशिवरात्रि (Mahashivratri) का महापर्व कल कल्याणकारी शिव व सिद्धि योग में मनाया जाएगा। महाशिवरात्रि को लेकर शहर के सभी शिवालय सज-संवरकर विद्युत सज्जा से निखर गए हैं। शहर में फिर से बढ़ते कोरोना संक्रमण (Corona infection) के कारण बड़े आयोजनों से परहेज रखा जा रहा है ।
भगवान शिव (Lord Shiva) की अपार शक्ति और भक्ति का पर्व महाशिवरात्रि (Mahashivratri) फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को मनाने की परंपरा है। पौरााणिक मान्यताओं ( Mythological beliefs) के अनुसार महाशिवरात्रि को भगवान शिव और माता पार्वती का विवाह हुआ था। इस दिन भगवान शिव और पार्वतीजी की पूरे विधि-विधान से पूजा का बड़ा महत्व है। कल महाशिवरात्रि पर सुबह 9 बजकर 25 मिनट तक महान कल्याणकारी शिव योग भी विद्यमान रहेगा। उसके बाद सभी कार्यों में सिद्धि दिलाने वाला सिद्ध योग आरंभ हो जाएगा। साथ ही देवगुरु बृहस्पति और शनि मकर राशि में रहेंगे। ऐसे में महाशिवरात्रि पर किए गए पूजन का विशेष शुभ फल प्राप्त होगा।
यहां रहेगी धूम धाम , दर्शनों के लिए लगेंगी कतारें
कल शहर में सुबह से महाशिवरात्रि (Mahashivratri) की धूमधाम रहेगी। गेंदेश्वर शिवधाम परदेशीपुरा, गोपेश्वर महादेव मंदिर गांधी हॉल, जबरेश्वर शिवालय राजबाड़ा, कांटाफोड़ शिवालय अग्रसेन चौराहा, भूतेश्वर महादेव पंचकुइया, पार्वती तुक्तेश्वर महादेव केसरबाग रोड, गुमाश्ता नगर शिवालय, बाणेश्वरधाम बाणगंगा, गुटकेश्वर महादेव किला मैदान, खजराना महाकाल मंदिर, अन्नपूर्णा मंदिर, गीता भवन व विद्याधाम स्थित शिवालय पर सुबह से अभिषेक-अनुष्ठान होंगे। दर्शनों के लिए कतारें लगेंगी ।
मंदिर समितियां दिशा-निर्देश का पालन करेंगी
कल सभी मंदिरों में पूजा-अर्चना के दौरान कोविड-19 को लेकर सरकार के जारी दिशा-निर्देश का पालन किया जाएगा। मंदिर परिसर एवं उसके आसपास व्यवस्था बनाए रखने के लिए मंदिर प्रबंध समिति के स्वयंसेवक तैनात रहेंगे, जो श्रद्धालुओं को निर्बाध रूप से दर्शन के काम में सहयोग करेंगे। स्थानीय प्रशासन के स्तर पर भी महाशिवरात्रि (Mahashivratri) को लेकर कई उपाय किए गए हैं। बड़े शिवालयों में कतारें नियंत्रण करने के लिए बांस-बल्लियों की बैरिकेडिंग की जा रही है। देवगुराडिय़ा में भी जाम न लगे, इसलिए सडक़ पर दुकानें नहीं लगने दी जाएंगी ।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved