img-fluid

कल सुबह श्रीनगर की उड़ानों का दुगना किराया, शासन के आदेश के बाद हुआ कम

  • April 24, 2025

    एक माह बाद की भी कश्मीर की बुकिंग कैंसिल कर रहे पर्यटक

    इंदौर। पहलगाम (Pahalgam) में हुए आतंकी हमले (Terrorist attacks) के बाद अब पर्यटक कश्मीर से निकलने की जल्दी में है। इसके चलते एयर लाइंस (Air Lines) ने कल श्रीनगर (Srinagar) और जम्मू (Jammu) से उड़ानों का किराया दुगना होने के बाद शासन द्वारा एयर लाइंस के लिए एडवाजरी जारी की गई थी, जिसके बाद शाम से किराया वापस कम हो चुका है। कल श्रीनगर से दिल्ली की फ्लाइट 7 से 8 हजार में मिल रही है। वहीं दूसरी ओर आतंकी हमले के बाद पर्यटक अगले महीने की टूर बुकिंग भी निरस्त कर रहे हैं।


    ट्रेवल एजेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के सचिव अमोल कटारिया ने बताया कि कल परसो हमले के बाद से ही कश्मीर से पर्यटक निकलने के लिए हर उपलब्ध साधन की तलाश में हैं। इसे देखते हुए कल एयर लाइंस ने अपना किराया कई गुना बढ़ा दिया था। कल श्रीनगर से दिल्ली तक का ही किराया जो आमतौर पर 5 से 7 हजार के बीच होता है, बढ़ाकर 30 से 32 हजार कर दिया था। यह हाल इंदौर सहित देश के दूसरे शहरों के लिए जाने वाली उड़ानों के भी थे। इसके बाद कल दोपहर जम्मू-कश्मीर राज्य शासन ने सभी एयर लाइंस के लिए एडवाइजरी जारी करते हुए किराए का नियमित रखने के आदेश दिए। इसके बाद एयर लाइंस ने शाम से ही किराया दोबारा कम करना शुरु कर दिया है। उन्होंने बताया कि कल यानी शुक्रवार को श्रीनगर से दिल्ली का टिकट 7 से 8 हजार और दिल्ली से इंदौर का 6 से 7 हजार में मिल रहा है।

    17 मई को 27 लोगों के ग्रुप ने निरस्त करवाई बुकिंग
    कटारिया ने बताया कि कुछ समय पहले ही उन्होंने इंदौर के एक ग्रुप की कश्मीर टूर की बुकिंग की थी। इसमें 27 लोग 17 मई को कश्मीर जाने वाले थे। परसो हमले की खबर के बाद ही ग्रुप ने अपनी बुकिंग कैंसिल करवा ली है। इसी तरह छोटे ग्रुप और परिवार भी लगातार बुकिंग निरस्त करवा रहे हैं।

    Share:

    अग्निबाण के पत्रकार बाफना की प्रतिमा लगेगी

    Thu Apr 24 , 2025
    मेंदोला ने दिया पूर्व कांग्रेस विधायक की प्रतिमा लगाने का प्रस्ताव इंदौर। इंदौर (Indore) नगर निगम (Municipal council) द्वारा शहर में विभिन्न स्थानों पर प्रतिमा (Pratimā) लगाने का कार्य किया जाएगा। इसके अंतर्गत पीपल्याहाना चौराहे पर अग्निबाण (Agnibaṇa) के पत्रकार रहे महेंद्र बाफना (Mahendra Bafna) की प्रतिमा लगाई जाएगी। भाजपा विधायक रमेश मेंदोला द्वारा कांग्रेस […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved